सरकार ने संसद को बताया कि पश्चिम बंगाल में शारदा चिट फंड घोटाले की जांच के संबंध में चार सांसदों को प्रवर्तन निदेशालय के समन भेजे गए हैं।
सरकार ने यह बात सीपीएम सांसद ऋता बृता बनर्जी के एक सवाल के जवाब में कही। बनर्जी ने अपने सवाल में वित्तमंत्री से पूछा था कि क्या प्रवर्तन निदेशालय ने शारदा घोटाले में समन भेजे हैं।
जवाब में सरकार ने कहा है कि तृणमूल के चार सांसदों में इस बारे में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजे गए, जिनमें मिथुन के अलावा, अर्पिता घोष अहमद हसन और कुणाल घोष के नाम शामिल हैं। अर्पिता घोष लोकसभा की सांसद जबकि बाकी तीनों सांसद राज्यसभा से हैं।
गौरतलब है कि शारदा घोटाले में सीबीआई जांच कर रही है। ममता बनर्जी सरकार इस मामले को लेकर काफी परेशान है। वह पिछले दिनों इस मामले को लेकर पीएम मोदी से भी मिली थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं