वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के बाद शिवसेना की कांग्रेस से अनबन की खबरें आ रही थीं. इसी बीच टीम उद्धव के संजय राउत ने NDTV से बात की. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर एनडीटीवी से संजय राउत ने कहा, "हम सावरकर, हिंदुत्व के मुद्दों पर समझौता नहीं करेंगे". संजय राउत ने NDTV को बताया, "सावरकर ने अंडमान जेल में 10 साल से अधिक समय बिताया. केवल वे ही जान सकते हैं जिन्होंने जेल का अनुभव किया है कि यह कैसा है. चाहे वह सावरकर हों या नेहरू या नेताजी सुभाष बोस या कोई भी, समय में वापस जाना और इतिहास को तोड़ मरोड़ना सही नहीं है."
संजय राउत ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी पार्टी हिंदुत्व विचारधारा और सावरकर को लेकर हमेशा कांग्रेस से अलग रहेगी. राउत ने कहा, "हम राहुल गांधी के बारे में कुछ भी चर्चा नहीं करेंगे. हम उनसे सहमत नहीं हैं. लेकिन गठबंधन समझौते पर चलता है. गठबंधन हमेशा समझौता होता है."
उन्होंने जोर देकर कहा: "हमें गठबंधन के लिए (कांग्रेस के साथ) जारी रखना होगा. हम सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात करते रहते हैं. हम हर मुद्दे पर सहमत नहीं हो सकते. लेकिन हम हिंदुत्व और सावरकर के मुद्दों पर समझौता नहीं करेंगे.
संजय राउत ने NDTV से कहा, "अगर मैं झुक जाता तो पार्टी टूट जाती, हमे किसी से कोई शिकायत नहीं है. बेल रद्द कराने के लिए वो हाईकोर्ट तक गए. मैंने जज से कहा आपका आभरी हूं. तो जज ने कहा कि मेरिट पर फैसला दिया गया है. BMC में शिवसेना की जीत होगी."
राज्यपाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजभवन बीजेपी का मुख्यालय बन गया है. अपने लोगों को राज्यपाल बना दिया जाता है. कोई अगर संघ का प्रचारक है इससे तकलीफ नहीं है हमें. संवैधानिक पद पर बैठ कर आपका काम अलग होना चाहिए. लोकतंत्र संविधान की हत्या नहीं होनी चाहिए. राज्यपाल की कोई पॉलिटिकल पार्टी विचारधारा नहीं होती. क्षत्रपति शिवाजी के बारे में महात्मा फुले के बारे में बोलते हैं.ये कब तक चलेगा अब तो उनके ही लोग उनके खिलाफ है.
जेल में बिताए गए दिनों को याद करते हुए राउत ने कहा कि मैंने सिर्फ दीवार देखी है.रात को अंधेरा मे कुछ नहीं दिखता था.वहां नीद नहीं आती थी. मेरी आंख की रोशनी चली गई है. सुनाई देने में भी परेशानी हो रही है.15 दिन तक सूरज नहीं देखता था.मेरा मनोबल अच्छा रहा. ठीक है राजनीति में ये सब होता है.मैं झुक जाता तो पार्टी टूट जाती.
ये भी पढ़ें:- ये भी पढ़ें:-
MCD चुनाव प्रदूषित Vs मेरी चमकती दिल्ली का होगा : NDTV टाउनहॉल में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी
विदेशी यात्रियों को बड़ी राहत, भारत सरकार ने खत्म की Air Suvidha फॉर्म भरने की शर्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं