
दिल्ली में प्रदूषण (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली की हालत के पीछे पश्चिम एशिया में आई धूल भरी आंधी भी एक वजह.
रिपोर्ट में इराक, कुवैत और सऊदी अरब में आये धूल भरे तूफान भी वजह.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) की रिपोर्ट.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने अपने एक पूर्वानुमान में कहा है कि कल हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' की श्रेणी में बनी रह सकती है, मगर रविवार की रात तक यह एक स्तर सुधर कर 'बहुत खराब' की श्रेणी में आ सकती है. सफर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'नौ नवंबर की सुबह से ऊपरी हवाएं लगातार धीमी हो रही हैं और इनकी रफ्तार पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटा हो जाने से भारतीय उपमहाद्वीप में खासकर एनसीआर क्षेत्र में धूल की आंधी आने का कोई संकेत नहीं है. पराली जलाने में भी कमी आई है.'
यह भी पढ़ें - दिल्ली में प्रदूषण से लोग हैं परेशान, बेस्ट ने मुंबई में निकाला समाधान, उठाया यह कदम
रिपोर्ट में कहा गया कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में इराक, कुवैत और सऊदी अरब में आये धूल भरे तूफान से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता पर काफी असर पड़ा है. इस तूफान का असर नवंबर के पहले सप्ताह तक पहुंच गया. इसमें कहा गया कि अपेक्षाकृत ठंडी हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली. तापमान कम होने के साथ हवा और धूल के धीरे-धीरे खत्म होने के आसार थे मगर उस समय तक यह वातावरण के ऊपरी हिस्से में पहुंच गया, जहां हवाएं बहुत शक्तिशाली यानी 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हो गयीं, जिनकी दिशा भारत की ओर थी. इससे दिल्ली और एनसीआर के बड़े हिस्से पर असर पड़ा.'
यह भी पढ़ें - प्रदूषण से परेशान 11 साल की बच्ची ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी और ये कहा
इस बीच आज लगातार चौथे दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'गंभीर' श्रेणी में रहा, मगर प्रदूषक तत्व पीएम 2.5 और पीएम 10 आपात स्थिति से नीचे आने की दिशा में दिखाई दिये. वायु गुणवत्ता प्रबंधन के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब पांच बजे पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 570 और 413 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया.
आठ और नौ नवंबर की दरमियानी रात को इन प्रदूषक तत्वों का स्तर क्रमश: 850 से अधिक और 600 दर्ज किया गया था. जिसके बाद अधिकारियों को स्कूल बंद करने, निर्माण गतिविधियों पर रोक लगाने और ऑड-ईवन योजना को लागू करने जैसे कदम उठाने पड़े. हालांकि, सफर ने यह चेतावनी भी दी है कि एक नये पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है, जिससे वायु गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है.
VIDEO - दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए मुंबई में एहतियात
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं