विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

जानिए, सचिन तेंदुलकर को किस बात से होती है सबसे अधिक निराशा

जानिए, सचिन तेंदुलकर को किस बात से होती है सबसे अधिक निराशा
सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)
अपने क्रिकेट करियर के दौरान सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के लिए बैटिंग करते हुए पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते नजर आते थे। सचिन इस बात को लेकर खासे निराश हैं कि गाड़ी ड्राइव करते हुए देश के अधिकतर लोग इस तरह की जिम्मेदारी दिखाते हुए नजर नहीं आते।

विदेशों में लोग इस बारे में ज्‍यादा सचेत
NDTV के साथ विशेष बातचीत में सचिन में कहा कि  उन्होंने कई बार लोगों को बिना किसी कारण के ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए देखा है। उन्होंने कहा, 'लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए देखना बेहद निराशाजनक है। ईमानदारी से कहूं तो भारत के मुकाबले विदेशों में लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर अधिक सचेत हैं।' तेंदुलकर कहते हैं, 'मैंने अकसर ही लोगों को जेब्रा लाइन क्रॉस करते हुए देखा है। जब ट्रैफिक सिग्नल पर रेड लाइट लाइट होती है तो इसका पालन करना जरूरी है। ये नियम केवल हमारी अपनी सुरक्षा के लिए नहीं वरन सड़क पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा के लिहाज से जरूरी हैं।'

जरूरी सावधानियों का हर कोई करे पालन
उन्होंने कहा, मैंने कई बार देखा है कि तीन लोग एक बाइक पर सवारी कर रहे हैं लेकिन इनमें से केवल एक ने हेलमेट पहन रखा है। ये ऐसी बुनियादी सावधानियां हैं जिनका हर किसी को पालन करना चाहिए।' ट्रैफिक नियम का पालन करने के लिए उन्‍होंने एक सुझाव देते हुए कहा कि जेब्रा क्रॉसिंग पर स्पाइक्स (नुकीली कीलें ) लगाई जानी चाहिए जो सिग्नल रेड होते समय आ जाएं, इससे लोग इसे पार नहीं कर पाएंगे। वर्ष 2013 में इंटरनेशन क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सचिन ने युवाओं से ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने की भी अपील की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, ट्रैफिक नियम, रेड लाइट, Sachin Tendulkar, Traffic Rules, Red Light
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com