हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली है. कांग्रेस को 68 सदस्यों वाली विधानसभा में पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है. हिमाचल में जीत पर सचिन पायलट ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि BJP उत्तर भारत में अपराजेय है, ये मिथक अब टूट गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आपको कांग्रेस को इस जीत का श्रेय देना होगा. प्रधानमंत्री स्वयं बागियों को पीछे हटने के लिए कह रहे थे. रक्षामंत्री, वित्तमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री - सभी चुनाव प्रचार कर रहे थे. फिर भी कांग्रेस को जीत मिली है. गौरतलब है कि हिमाचल की जीत के बाद सचिन पायलट की जमकर तारीफ हो रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने भी उनकी तारीफ की है.
बताते चलें कि गुजरात की धमाकेदार जीत पर इतरा रही बीजेपी को 'हिल स्टेट' हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने तगड़ा झटका दिया है. राज्य के विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों के अनुसार कांग्रेस राज्य में सत्ता हासिल करती नजर आ रही है. पार्टी को विधानसभा में पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है जबकि जयराम ठाकुर की अगुवाई में राज्य में सत्ता पर काबिज बीजेपी को केवल 26 सीट ही मिले हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को किसी भी सीट पर बढ़त नहीं मिली है.
कांग्रेस हिमाचल विधानसभा चुनावमें इस बार बेहतर रणनीति के साथ उतरी. पार्टी ने पुरानी पेंशन स्कीम (OPS)को लागू करने का वादा किया था जिसने कर्मचारी वर्ग पर खासा असर किया. सेब उत्पादकों की समस्याओं को हल करने सहित रोजगार और एक निश्चित सीमा तक निशुल्क बिजली जैसे वादे कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किए थे जिसमें मतदाताओं पर खासा प्रभाव डाला और लोगों ने पार्टी के पक्ष में मतदान करते हुए बीजेपी को खारिज कर दिया. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री (स्वर्गीय)वीरभद्र सिंह की ओर से किए से किए गए विकास कार्यों को भी इन चुनावों में भुनाया.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं