विज्ञापन

Rupauli Assembly by-election: हार के नेताजी घर को आए वाला सीन, क्या बीमा भारती जीत पाएंगी रुपौली?

Rupauli Assembly by-election:  रूपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने जद (यू) छोड़कर राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

Rupauli Assembly by-election: हार के नेताजी घर को आए वाला सीन, क्या बीमा भारती जीत पाएंगी रुपौली?
बिहार में उपचुनाव...
पटना:

Rupauli Assembly by-election: बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस उप चुनाव में तीन लाख से अधिक मतदाता 11 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था. बीमा भारती RJD उम्मीदवार के तौर पर रूपौली विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही है. लेकिन अब सवाल यह है कि बीमा की घर वापसी की राह कितनी आसान होगी, क्योंकि उनके खिलाफ टक्कर में JDU के कलाधर मंडल भी हैं, तो मुकाबला दिलचस्प हो सकता है.

रूपौली सीट से विधायक बीमा भारती ने जद (यू) छोड़कर राजद में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

हालांकि, पप्पू यादव ने इस उपचुनाव में बीमा भारती का समर्थन कर दिया है. दरअसल, पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था और वह पूर्णिया से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन गठबंधन के तहत यह सीट राजद के हिस्से गई और उसने पूर्णिया से बीमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया, जिसके बाद यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता.

पप्पू यादव के समर्थन से कितना फायदा? 
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'विचारधारा बड़ी चीज है, राजनीति में आज यह विलुप्त हो रही है. लेकिन मैं विचारधारा की राजनीति का वाहक हूं, मैं कांग्रेस विचारधारा के साथ हूं. इसलिए मेरे प्रति तमाम निजी नफ़रत को ख़ारिज करते हुए रूपौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को मेरा पूर्ण समर्थन है.'

शंकर सिंह की उम्मीदवारी ने मुकाबला को बनाया त्रिकोणी
जेडीयू ने रूपौली विधानसभा सीट के उपचुनाव में कलाधर प्रसाद मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है जो हाल में दल में शामिल हुए हैं. उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में रूपौली से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के मैदान में उतरने से यहां मामला त्रिकोणीय हो गया है. वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी के साथ-साथ भाजपा नेताओं ने भी इस उपचुनाव में जद(यू) उम्मीदवार मंडल के लिए प्रचार किया है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3.13 लाख है। 321 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिनमें से 291 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. मतों की गिनती शनिवार को होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com