विज्ञापन

मुस्लिम आरक्षण पर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, BJP के 18 MLA छह महीने के लिए निलंबित

कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुसलमानों का आरक्षण देने और कुछ नेताओं के कथित हनी ट्रैप के मामले पर शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी के 18 विधायकों को अगले छह महीने के लिए सदन से निलंबित कर दिया.

मुस्लिम आरक्षण पर कर्नाटक विधानसभा में हंगामा, BJP के 18 MLA छह महीने के लिए निलंबित
नई दिल्ली:

कर्नाटक में सरकारी ठेकों में मुसलमानों का आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है.इस मुद्दे पर शुक्रवार को विधानसभा में बीजेपी के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी विधायकों ने इस बिल की कॉपी फाड़ कर विधानसभा अध्यक्ष की तरफ उछाल दी. इससे विधानसभा अध्यक्ष यूटी खदार काफी आहत हो गए. उन्होंने मार्शल बुलाकर हंगामा कर रहे बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर करवा दिया. उन्होंने बीजेपी के 18 विधायकों को अगले छह महीने के लिए विधानसभा की कार्यवाही से निलंबित कर दिया. 

कर्नाटक विधानसभा में अध्यक्ष ने आसन का अनादर करने के आरोप में 18 बीजेपी विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित कर दिया. इसके बाद मार्शल ने निलंबित बीजेपी विधायकों को कर्नाटक विधानसभा से बलपूर्वक बाहर निकाला.कर्नाटक विधानसभा में हंगामा करने के आरोप में निलंबित किए गए 18 बीजेपी विधायकों में डोड्डनगौड़ा पाटील, अश्वथ नारायण और मुनिरत्न शामिल हैं.

सदन में कार्यवाही के दौरान विपक्षी बीजेपी और जनता दल (एस) के सदस्यों ने एक मंत्री और अन्य राजनेताओं से जुड़े कथित 'हनी-ट्रैप' मामले की न्यायिक जांच हाई कोर्ट के किसी वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग की.

मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद अध्यक्ष का वेतन बढ़ा

बीजेपी विधायकों के हंगामे के बीच सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों की सैलरी 100 फीसदी बढ़ाने का बिल पास कर दिया.विधेयक को कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने पेश किया. इसके बाद से मुख्यमंत्री का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़कर 1.5 लाख रुपए प्रतिमाह जाएगा. वहीं विधान परिषद के सभापति और विधानसभा के अध्यक्ष का वेतन 75 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 1.25 लाख रुपए प्रतिमाह हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: जस्टिस यशवंत वर्मा को इलाहाबाद हाई कोर्ट भेजने पर बार को ऐतराज, पूछा- क्या हम कूड़ेदान हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com