विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2017

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की 'घटती' जनसंख्या से चिंतित है आरएसएस...

पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की 'घटती' जनसंख्या से चिंतित है आरएसएस...
आरएसएस ने ममता बनर्जी सरकार पर राष्ट्रविरोधी तत्वों को 'बढ़ावा' देने का आरोप लगाया. (फाइल फोटो)
कोयंबटूर: राष्ट्रीय स्ववंसेवक संघ (आरएसएस) ने पश्चिम बंगाल में 'बढ़ती जेहादी गतिविधियों' और 'घटती' हिंदू जनसंख्या पर मंगलवार को चिंता जताई और अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे राज्य सरकार की 'सांप्रदायिक राजनीति' के खिलाफ जागरूकता उत्पन्न करें.

आरएसएस ने साथ ही राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर अपनी 'मुस्लिम वोट बैंक राजनीति' के चलते राष्ट्रविरोधी तत्वों को 'बढ़ावा' देने का आरोप लगाया.

आरएसएस के निर्णय करने वाले शीर्ष निकाय 'अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा' (एबीपीएस) की तीन दिवसीय बैठक में पारित प्रस्ताव में चरमपंथी हिंसा की भी निंदा की गई.

आरएसएस के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने बैठक में चर्चा के बाद संवाददाताओं से कहा, 'यह (पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की कम होती जनसंख्या) देश की एकता एवं अखंडता के लिए गंभीर चिंता का विषय है'. प्रस्ताव में कहा गया एबीपीएस चरमपंथी हिंसा और राज्य सरकार की मुस्लिम तुष्टिकरण नीति की निंदा करती है और देशवासियों का आह्वान करती है कि वे जेहादी हिंसा और राज्य सरकार की सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ जागरूकता उत्पन्न करें'. होसबोले ने कहा कि बंटवारे के बाद पूर्वी पाकिस्तान से हिंदुओं को पश्चिम बंगाल में शरण लेने के लिए बाध्य किया गया.

उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि इतने बड़े पैमाने पर प्रवेश के बावजूद राज्य की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार गिरकर 70.54 प्रतिशत पर आ गई जोकि 1951 में 78.45 प्रतिशत थी.

उन्होंने कहा कि बैठक राज्य सरकार का भी आह्वान करती है कि वह 'क्षुद्र वोटबैंक की राजनीति' से उपर उठे और अपने संवैधानिक दायित्वों का पालन करे. होसबोले ने केंद्र से भी आग्रह किया कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में राज्य में राष्ट्रविरोधी जेहादी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com