सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)के विरोध में देश के कई राज्यों में हो रही विरोध प्रदर्शन के बीच RPG ग्रुप इस योजना के समर्थन में खुलकर सामने आया है. ग्रुप के हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने मसले पर ट्वीट करके योजना के प्रति समर्थन जताया है. हर्ष ने अपने ट्वीट में लिखा, "RPG group भी अग्निवीरों की नियुक्ति का अवसर देने का स्वागत करता है. मुझे आशा है कि अन्य कार्पोरेट भी इस "शपथ" को लेने के लिए हमारे साथ जुड़ेगे और हमारे युवाओं को भविष्य के प्रति आश्वासन देंगे. "गौरतलब है कि हर्ष गोयनका से पहले महिंद्रा ग्रुप के चेयनमैन आनंद महिंद्रा (Anand mahindra) ने भी अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसा पर अफसोस जताया था.
The RPG group too welcomes the opportunity to employ the Agniveers. I do hope other corporates will also join us to take this pledge and assure our youths of a future. https://t.co/PE7Hc1y1W9
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 20, 2022
महिंद्रा ने इस संबंध में किए ट्वीट में लिखा था, "अग्निपथ योजना के ऐलान के बाद जिस तरह से हिंसा हो रही है, उससे दुखी हूं. पिछले साल जब इस योजना पर विचार किया जा रहा था तब मैंने कहा था कि अग्निवीर जो अनुशासन और कौशल हासिल करेंगे वह उन्हें उल्लेखनीय रूप से रोजगार के लायक बनाएगा. महिंद्रा ग्रुप इस तरह के प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को अपने यहां नौकरी का अवसर देगा. " गौरतलब है किअग्निपथ योजना के तहत 'अग्निवीर' की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. सोमवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जुलाई 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. गौरतलब है कि केंद्र की इस योजना के खिलाफ युवाओं में भारी आक्रोश है और देश के अलग-अलग राज्यों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस बीच, अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा था कि यह हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर अग्निपथ योजना का नाम नहीं लिया था.
* भारत में नए COVID-19 केसों में लगभग 1 फीसदी कमी, पिछले 24 घंटे में 12,781 मामले
* 'टूलकिट गैंग ने मेरे बयान को तोड़ा-मरोड़ा...', 'अग्निवीरो' पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे BJP नेता ने लगाया आरोप
* नीतीश कुमार की खामोशी से नाराज है सहयोगी भाजपा, अग्निपथ योजना के विरोध के निशाने पर है भाजपा
कांग्रेस का केंद्र के खिलाफ हल्लाबोल, माकन बोले- 'अग्निपथ' योजना के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मिलेंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं