विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

नीतीश के खिलाफ टिप्पणी मामला : आरजेडी ने सांसद तस्लीमुद्दीन को कारण बताओ नोटिस दिया

नीतीश के खिलाफ टिप्पणी मामला : आरजेडी ने सांसद तस्लीमुद्दीन को कारण बताओ नोटिस दिया
आरजेडी सांसद तस्लीमुद्दीन (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के महागठबंधन सरकार में शामिल आरजेडी ने सहयोगी दल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपने सांसद तस्लीमुद्दीन की टिप्पणी को पार्टी एवं महागठबंधन के नीति एवं सिद्धांत के खिलाफ बताया है।

सात दिनों में मांगा जवाब
आरजेडी ने तस्लीमुद्दीन को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है। आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव एसएम कमर आलम द्वारा नीतीश के खिलाफ टिप्पणी करने वाले बिहार के अररिया संसदीय क्षेत्र से अपने सांसद तस्लीमुद्दीन को रविवार को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा है, 'गत 11 मई, 15 मई, 21 मई, एवं 22 मई को विभिन्न समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आपका जो बयान आया है, वह पार्टी एवं महागठबंधन के नीति एवं सिद्धांत के खिलाफ है। पहले भी आपके द्वारा 8 और 9 सितंबर, 2015 को जो अमर्यादित बयान दिया गया, वह भी पार्टी एवं बिहार में महागठबंधन सरकार के खिलाफ है।'

'आरजेडी सांसद होते हुए पीएम मोदी की तारीफ की'
तस्लीमुद्दीन को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि आपके बयान से ऐसा प्रतीत होता है कि आप बीजेपी एवं आरएसएस की बोली बोल रहे हैं, इससे पार्टी के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर आघात पहुंचा है। इतना ही नहीं आरजेडी के सांसद होते हुए आप हमेशा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तारीफ में कसीदे भी कसे। उपरोक्त आरोप के संबंध में आप अपनी स्थिति 7 दिनों के अंदर स्पष्ट करें, अन्यथा पार्टी आपके खिलाफ अग्रतर कार्रवाई करने को बाध्य होगी।

तस्लीमुद्दीन ने शनिवार को फिर नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद से जेडीयू से गठबंधन तोड़ लेने को कहा है। मैं चाहता हूं कि आज ही तोड़ लिया जाए पर उनके बीच लालू प्रसाद हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के बारे कहा कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए बाहर घूम रहे हैं, उन्हें पहले घर ठीक करना चाहिए।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, फिर भी जेल में ही रहेंगे
नीतीश के खिलाफ टिप्पणी मामला : आरजेडी ने सांसद तस्लीमुद्दीन को कारण बताओ नोटिस दिया
भारत की अमेरिका से 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदने संबंधी डील साइन, जानें सेना की कैसे बढ़ाएंगे ताकत
Next Article
भारत की अमेरिका से 31 ‘प्रीडेटर’ ड्रोन खरीदने संबंधी डील साइन, जानें सेना की कैसे बढ़ाएंगे ताकत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com