मानसूनी बादल देश के विभिन्न हिस्सों में जमकर बरस रहे हैं. बारिश से एक ओर जहां लोगों को रहात मिल रही है. वहीं, दूसरी ओर ये लोगों के लिए आफत बन गई है. जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश के कारण राजौरी जिले में दरहाली नदी उफान पर है, जिस कारण बाढ़ जैसी स्थिति उतपन्न हो गई है.
इधर, उत्तराखंड में भी बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है. लगातार हो रही भारी बारिश के कारण ऋषिकेश में गंगा नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. नदी के आसपास के रिहायशी इलाके पानी में डूब गए हैं.
#WATCH | Uttarakhand: Massive flow of water witnessed in Ganga river in Rishikesh due to incessant heavy rainfall in the state. Residential areas inundated in the vicinity of the river (20.08) pic.twitter.com/1Uh38HYbE7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2022
गौरतलब है कि उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में शनिवार तड़के सिलसिलेवार तरीके से बादल फटने की घटनाओं में चार लोगों की मौत गई जबकि 10 लोग लापता हो गए. वहीं, राज्य में कई नदियां उफान पर हैं, जिसके कारण पुल बह गए हैं. टिहरी जिले के ग्वाद गांव में मूसलाधार बारिश ने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे सात लोग मलबे में दब गए.
#WATCH | J&K: Flash-flood-like situation as Darhali river in Rajouri district overflows due to torrential rainfall in upper reaches of Pir Panjal mountain range (20.08) pic.twitter.com/oqANiF1pks
— ANI (@ANI) August 21, 2022
टिहरी के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि मलबे से दो शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि कोठार गांव में मलबे में दबने से दम घुटने पर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. पौड़ी जिले के बिनाक गांव में एक घर ढह गया जिससे 70 वर्षीय दर्शनी देवी की मौत हो गई.
ओडिशा में मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में महानदी के बाढ़ का पानी भर जाने के कारण जहां कई लोगों के जीवन में मुसबीतें खड़ी हो गई हैं. वहीं, कुछ पर्यटकों के लिए यह नदी आकर्षण का केंद्र बन गई है और वे लबालब बह रही नदी को निहारने के लिए उमड़ पड़े हैं. कटक जिले में पिछले दो दिनों में सैकड़ों लोग मुंडाली, नारज और जोबरा बैराज पर उफान पर बह रही नदी को देखने के लिए एकत्रित हो गए हैं.
यह भी पढ़ें -
राहुल की 'ना' के बाद गांधी परिवार से बाहर पार्टी अध्यक्ष की तलाश में कांग्रेस : सूत्र
भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ हवाई अड्डा, पंजाब और हरियाणा सरकार हुईं सहम
VIDEO: नई तरह की सामग्री कैसे फैशन उद्योग का भविष्य बदल रही है ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं