गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां जोरों पर हैं. कल कर्त्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. परेड रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान टी90 टैंक, नाग मिसाइल सिस्टम, पिनाका रॉकेट सिस्टम देश की सैन्य ताकत का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा सशस्त्र बलों की अलग-अलग मार्चिंग टुकड़ियां और अलग-अलग राज्यों की झांकियां अलग-अलग ताकत और सांस्कृतिक समावेश की झलक पेश करेंगी. भारतीय वायुसेना के अलग-अलग लड़ाकू विमान और विमान भी कर्त्तव्य पथ पर अपनी शानदार हवाई कला का प्रदर्शन करेंगे.
परेड को सुचारू रूप से चलाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में यातायात के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार, परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे ट्रैफिक जाम से बचने के लिए इन मार्गों पर यात्रा न करें. दिल्ली पुलिस के अनुसार, दिल्ली में परेड के दौरान यातायात जाम की समस्या से बचने के लिए इन मार्गों पर यात्रा न करें.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) January 22, 2025
In connection with the Park and Ride facility at JLN Stadium in view of Republic Day Celebrations, commuters are advised to follow the traffic arrangements for smooth movement and to avoid any inconvenience.
Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/a75tzijsMH
दिल्ली पुलिस डीसीपी ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, '26 जनवरी के लिए 23 तारीख को फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल होती है. इसके लिए परेड का समय 10:30 होता है. इससे दो-तीन घंटे पहले ही ट्रैफिक और पुलिस की व्यवस्था कर दी जाती है. इसके चलते रफी मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ, ये तीनों रास्ते बंद कर दिए जाते हैं. व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 9:15 के बाद ट्रैफिक बंद हो जाएगा, परेड का समय 12-12:15 बजे तक है, उसके बाद इसे खोल दिया जाएगा.'
#WATCH दिल्ली पुलिस DCP ट्रैफिक ढाल सिंह ने कहा, "26 जनवरी के लिए 23 तारीख को फुल ड्रेस परेड की रिहर्सल होती है, इसके लिए परेड का समय 10:30 होता है। इससे 2-3 घंटे पहले ही ट्रैफिक और पुलिस की व्यवस्था कर दी जाती है। इसके चलते रफी मार्ग, मान सिंह रोड और जनपथ, ये तीनों रास्ते बंद… pic.twitter.com/n5PBhNIUiy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं