Republic Day 2026 Highlights : 77वें गणतंत्र दिवस की परेड संपन्न हो गई है. परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना की दहाड़ सुनने को मिली. सेना के जवानों के कदमताल के बीच गणतंत्र दिवस परेड में टी-90 टैंक की झलक भी दिखाई दी, जिसे भारतीय सेना ने 'भीष्म' नाम दिया है. ये रूस में बना थर्ड जनरेशन का टैंक है. यह टैंक 2001 से भारतीय सेना का हिस्सा है और इसे राजस्थान, पंजाब में पाकिस्तान सीमा और लेह में चीन सीमा पर तैनात किया गया है. दिल्ली में कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ (EU) का दल भी गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुआ. यूरोपीय संघ (EU) के सैन्य दल का नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक साइमन स्प्रुइट कर रहे हैं, जो यूरोपीय संघ मिलिट्री स्टाफ (EUMS) के डायरेक्टर जनरल की ओर से एक सेरेमोनियल जिप्सी में सवार हुए और भारत की राष्ट्रपति को कर्तव्य पथ पर सलामी दी.
गणतंत्र दिवस की परेड शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे, यहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यहां मौजूद हैं. देशभर में आज 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस साल गणतंत्र दिवस का मुख्य थीम ‘‘वंदे मातरम के 150 वर्ष'' है. कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस समारोह की अगुवाई कर रही हैं. परेड लगभग 90 मिनट तक चलेगी. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं. परेड का नेतृत्व परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भावनिश कुमार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, दिल्ली एरिया कर रहे हैं, जो दूसरे पीढ़ी के अधिकारी हैं. परेड में पहली बार भारतीय सेना का चरणबद्ध 'बैटल ऐरे फॉर्मेट' प्रदर्शित किया जा रहा है, जिसमें हवाई घटक भी शामिल होगा. इसमें एक उच्च गतिशीलता वाला टोही वाहन और भारत का पहला स्वदेश निर्मित बख्तरबंद हल्का विशेष वाहन है.
गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश विरोधी तत्वों की संभावित गतिविधि को लेकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को मिली विशिष्ट जानकारी के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. सशस्त्र सीमा बल की 42वीं वाहिनी के सेनानायक गंगा सिंह उदावत ने बताया कि ऐसी विशिष्ट सूचना मिली है कि 26 जनवरी को देश विरोधी तत्व कुछ हरकत कर सकते हैं. इसके मद्देनजर एसएसबी जवान सीमा से सटे सड़क, जंगल, पगडंडियों व जलीय क्षेत्र में चौबीसों घंटे सतर्कता बरत रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बादल छाए, क्या 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा मौसम
Republic Day 2026 Highlights -
जम्मू कश्मीर में कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच जोश के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
कश्मीर भर में सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतज़ामों के बीच पारंपरिक उत्साह और जोश के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया. घाटी का मुख्य समारोह यहां बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया गया. अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया था और आयोजन स्थल तक जाने वाले सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. स्टेडियम के एक किलोमीटर के दायरे में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे और केवल समारोह के लिए आमंत्रित लोगों को ही परिसर के भीतर प्रवेश की अनुमति थी.
Republic Day 2026 LIVE: ऊंट, टट्टू, रैप्टर्स और आर्मी डॉग्स
गणतंत्र दिवस परेड में इस बार सेना ने देश की सबसे महत्वपूर्ण सीमाओं की रक्षा में पशुओं की भूमिका को रेखांकित किया. यह पहली बार है कि राष्ट्रीय परेड के दौरान पशुओं ने मार्च किया, जिसने सैन्य तैयारियों के एक कम दिखने वाले, लेकिन अत्यंत महत्वपूर्ण पक्ष की ओर लोगों का ध्यान खींचा.
77th Republic Day Celebration Live:...जब राफेल ने कर्तव्य पथ के ऊपर से भरी उड़ान
900 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से जब कर्तव्य पथ के ऊपर से गुजरा, तो लोग जोश से भर गए. राफेल भारत का लेटेस्ट फाइटर प्लेन है.

77th Republic Day Celebration Live: मोटरसाइकिल पर सेना के जवानों के करतब
कर्तव्य पथ पर मोटरसाइकिल पर सेना के जवानों के करतब दिखाने पहुंचे, तो वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर इनका अभिनंदन किया.

77th Republic Day Celebration Live: कर्तव्यपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी
#WATCH 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया। pic.twitter.com/ENoyJioT9x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
77th Republic Day Celebration Live: कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की झांकी
77वें गणतंत्र दिवस की परेड में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की झांकी में भारत की विकास यात्रा नजर आई. इसमें भारत में हो रहे बदलावों को दिखाया गया है.
#WATCH 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया। pic.twitter.com/QB4GbnlHa7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
Republic Day Parade 2026 LIVE: गणतंत्र दिवस की परेड में आयुष मंत्रालय की झांकी
#WATCH 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में आयुष मंत्रालय की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया। pic.twitter.com/uPh0qG6dyx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
Republic Day Parade 2026 LIVE: तमिलनाडु की झांकी में जलीकट्टू की झलक
तमिलनाडु की झांकी में वहां के पारंपरिक खेल जलीकट्टू की झलक देखने को मिली. 
77th Republic Day Celebration Live: वंदे मातरम की थीम के साथ गुजरात की झांकी
गुजरात की झांकी में स्वदेशी, स्वावलंबन और स्वतंत्रता का मंत्र, वंदे मातरम की थीम के साथ नजर आई. इसमें मैडम भीकाजीकामा और महात्मा गांधी चरखा कातते हुए भी नजर आए.

Republic Day 2026 LIVE: असम की झांकी में टेराकोटा मूर्तियों की झलक
असम की झांकी में वहां के पारंपरिक टेराकोटा काम की झलक देखने को मिली. यह राज्य टेराकोटा के कारीगरों का सबसे बड़ा प्रदेश है.

Republic Day 2026 LIVE: भारतीय रक्षा बलों की झांकी
77वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय रक्षा बलों की तीनों सेवाओं की झांकी ऑपरेशन सिंदूर: एकजुटता के माध्यम से विजय को दर्शाते हुए मार्च किया.
#WATCH 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय रक्षा बलों की तीनों सेवाओं की झांकी ऑपरेशन सिंदूर: एकजुटता के माध्यम से विजय को दर्शाते हुए मार्च की। pic.twitter.com/ZJ0sLVGBTf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
Republic Day 2026 LIVE: जय भारती की धुन बजाते हुए भारतीय नौसेना का बैंड
जय भारती की धुन बजाते हुए कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना के बैंड ने मार्च किया, तो वहां उपस्थित सभी लोग रोमांचित हो गए.
77th #RepublicDay🇮🇳 | कर्तव्य पथ पर भारतीय नौसेना के बैंड ने मार्च किया। pic.twitter.com/InfVJaKiQG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
77th Republic Day Celebration Live: दिल्ली में कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ (EU) का दल
यूरोपीय संघ (EU) के सैन्य दल का नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक साइमन स्प्रुइट कर रहे हैं, जो यूरोपीय संघ मिलिट्री स्टाफ (EUMS) के डायरेक्टर जनरल की ओर से एक सेरेमोनियल जिप्सी में सवार हुए और भारत की राष्ट्रपति को कर्तव्य पथ पर सलामी दी.
#WATCH 77वां गणतंत्र दिवस🇮🇳 | दिल्ली में कर्तव्य पथ पर यूरोपीय संघ (EU) का दल।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
यूरोपीय संघ (EU) के सैन्य दल का नेतृत्व कर्नल फ्रेडरिक साइमन स्प्रुइट कर रहे हैं, जो यूरोपीय संघ मिलिट्री स्टाफ (EUMS) के डायरेक्टर जनरल की ओर से एक सेरेमोनियल जिप्सी में सवार हैं।
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/nig3LxNznt
77th Republic Day Celebration Live: कर्तव्य पथ पर सेना का बैंड
कर्तव्य पथ पर कुमाऊं रेजिमेंट, 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर और 11 गोरखा राइफल्स के कंबाइंड मिलिट्री बैंड में 74 म्यूज़िशियन ने मार्च किया. बैंड की धुन सुन सब मंत्रमुग्ध दिखे.
77th #RepublicDay🇮🇳 | कर्तव्य पथ पर कुमाऊं रेजिमेंट, 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर और 11 गोरखा राइफल्स के कंबाइंड मिलिट्री बैंड में 74 म्यूज़िशियन ने मार्च किया। pic.twitter.com/AbbPngH3FJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
Republic Day 2026 LIVE: कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं. इन झंडो को देख हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा होता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर दिया था.
#WATCH 77वां #गणतंत्रदिवस🇮🇳 | दिल्ली में कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लिए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर उड़ाए जा रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/OZHw5QPM3V
77th Republic Day Celebration Live: कर्तव्य पथ पर राजपूत रेजिमेंट की टुकड़ी का मार्च
कर्तव्य पथ पर राजपूत रेजिमेंट की टुकड़ी ने मार्च किया, तो उनके कदमताल से पूरे माहौल में जोश भर गया. इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट विकास खत्री कर रहे हैं. यह भारतीय सेना की सबसे पुरानी और सबसे सम्मानित इन्फैंट्री रेजिमेंट में से एक है, जिसने 250 से ज़्यादा सालों तक शानदार सेवा दी है.
77th #RepublicDay🇮🇳 | कर्तव्य पथ पर राजपूत रेजिमेंट की टुकड़ी ने मार्च किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
इसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट विकास खत्री कर रहे हैं। यह भारतीय सेना की सबसे पुरानी और सबसे सम्मानित इन्फैंट्री रेजिमेंट में से एक है, जिसने 250 से ज़्यादा सालों तक शानदार सेवा दी है। pic.twitter.com/nWFPVdijnw
Republic Day Parade 2026 LIVE: कर्तव्य पथ पर दिखा सेना का ताकतवर भीष्म टैंक
गणतंत्र दिवस परेड में भारत ने टी-90 टैंक की झलक भी दिखाई दी, जिसे भारतीय सेना ने 'भीष्म' नाम दिया है. ये रूस में बना थर्ड जनरेशन का टैंक है. यह टैंक 2001 से भारतीय सेना का हिस्सा है और इसे राजस्थान, पंजाब में पाकिस्तान सीमा और लेह में चीन सीमा पर तैनात किया गया है. इसके कई पुर्जे अब भारत में ही बनाए जाते हैं. तमिलनाडु के अवाडी में इन टैंकों को तैयार किया जाता है.

77th Republic Day Celebration Live: धनुष गन सिस्टम और अमोघ की दिखी झलक
कर्तव्य पथ पर भारत की स्वदेशी तोपखाने की ताकत के दो शक्तिशाली प्रतीक - धनुष गन सिस्टम और अमोघ (एडवांस्ड टोएड आर्टिलरी गन सिस्टम, ATAGS) आत्मनिर्भर भारत और रक्षा निर्माण में तकनीकी आत्मनिर्भरता की भावना को दर्शाते हैं.

Republic Day 2026 LIVE: गणतंत्र दिवस की परेड में सेना के हेलीकॉप्टरों की शानदार फॉर्मेशन
#WATCH 77वां गणतंत्र दिवस🇮🇳 | दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 129 हेलीकॉप्टर यूनिट के चार Mi-17 1V हेलीकॉप्टरों द्वारा ध्वज फॉर्मेशन में फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जा रही हैं। हेलीकॉप्टरों के इस फॉर्मेशन का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन आलोक अहलावत कर रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026
(सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/Gb1l17tIpE
Republic Day Parade 2026 LIVE: ढोल और शहनाई पर 'वंदे मातरम्' की शानदार धुन
77वें गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ पर शुरू हो गई है. सबसे पहले सैन्य शक्ति ने ढोल और शहनाई पर 'वंदे मातरम्' की शानदार धुन बजाई. इस बार गणतंत्र दिवस की थीम भी वंदे मातरम् ही रखी गई है.
77th Republic Day Celebration Live: शुभांशु शुक्ला को किया गया अशोक चक्र से सम्मानित
शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को मिलने वाला ‘अशोक चक्र’ देश का सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार है. राकेश शर्मा के बाद शुभांशु शुक्ला दूसरे अंतरिक्ष यात्री हैं, जो स्पेस में गए हैं. यह सम्मान मिशन के दौरान दिखाए गए असाधारण साहस, त्वरित निर्णय क्षमता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें यह सम्मान मिला है.

Republic Day 2026: 11 फीट गहरे पानी में 1 मिनट 22 सेकंड तक फहराया तिरंगा
अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस कांस्टेबल प्रवीण दादाराव आखरे ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11 फीट गहरे पानी के नीचे 1 मिनट 22 सेकंड तक अपनी सांस रोककर तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने "हर घर तिरंगा" के संकल्प को पानी के भीतर से एक नई चमक दी. प्रवीण आखरे वर्तमान में अमरावती पुलिस आयुक्तालय के जीवन रक्षक लाइफ गार्ड और खोज एवं बचाव दल में कार्यरत हैं.

77th Republic Day Celebration Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से निकलीं
गणतंत्र दिवस समारोह के उत्सव के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से निकल चुकी हैं. बाहर उनका पूरा काफिल मौजूद है. उनके समारोह स्थल पर पहुंचते ही गणतंत्र दिवस की परेड का शुभारंभ होगा.

77th Republic Day Celebration Live: नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यहां मौजूद हैं.

गणतंत्र दिवस पर ताजमहल में फहराया गया तिरंगा झंडा
ताजमहल के अंदर तिरंगा फहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ताजमहल में अखिल भारत हिंदू महासभा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और राष्ट्रीय गान भी गया. राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रीय गान गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नंदू कुमार और नितेश भारद्वाज ने इसकी जिम्मेदारी ली है. ताजमहल में राष्ट्रीय ध्वज एवं राष्ट्रीय गान गाकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने मनाया गणतंत्र दिवस.

सिर पर तिरंगा... गणतंत्रण दिवस पर लोगों में उत्साह

77th Republic Day Celebration Live: गणतंत्र दिवस की परेड देखने पहुंचे अजीत डोभाल
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अब गणतंत्र दिवस की परेड कुछ देर में शुरू होने वाली है. वीआईपी लोग भी कर्तव्य पथ पर पहुंच गए हैं. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भारत की आन बान और शान देखने के लिए पहुंच गए हैं.

Republic Day 2026: नितिन नबीन ने BJP मुख्यालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
#WATCH | Delhi: BJP national president Nitin Nabin unfurls the national flag at the party headquarters in Delhi#RepublicDayCelebration🇮🇳 pic.twitter.com/NK61jGI8D6
— ANI (@ANI) January 26, 2026
Republic Day 2026: गण्तंत्र दिवस पर सीमा पर कड़ी सुरक्षा
देश में 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, ऐसे में भारतीय सेना के जवान नियंत्रण रेखा के पर देश की सीमाओं की सुरक्षा और सतर्कता बनाए हुए हैं.

संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की शक्ति और राष्ट्रीय एकता... गणतंत्र दिवस पर उत्तरखंड के CM पुष्कर धामी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'राज्य के सभी निवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. यह दिन हमें संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की शक्ति और राष्ट्रीय एकता की याद दिलाता है. आइए, कड़ी मेहनत, ईमानदारी और समर्पण के साथ मिलकर एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार किया जा सके. जय हिंद! जय देवभूमि उत्तराखंड!'
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "Heartfelt greetings to all the residents of the state on the 77th Republic Day. This day reminds us of the dignity of the Constitution, the strength of democracy, and national unity. Let us, with hard work, honesty, and… pic.twitter.com/K9s1jweio1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 26, 2026
Republic Day 2026: CM स्टालिन 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चेन्नई पहुंचे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन 77वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चेन्नई पहुंचे. राज्यपाल आर.एन. रवि यहां आयोजित परेड में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सलामी लेंगे.
#WATCH | Tamil Nadu CM MK Stalin arrives for the 77th Republic Day celebrations in Chennai. Governor R.N.Ravi will unfurl the national flag and take the salute at the ceremonial parade here. pic.twitter.com/viGCAwed37
— ANI (@ANI) January 26, 2026
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और लोगों को इस दिन की बधाई दी. इस अवसर पर सीएम भजनलाल ने कहा, 'मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आज ही के दिन 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ था. भारत का संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान है और हम सभी इस संविधान से बंधे हुए हैं. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं उन सभी को नमन करता हूं, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना जीवन समर्पित किया और संविधान को लागू करवाया.'
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma unfurls the National Flag at the CM residence in Jaipur, on #RepublicDay pic.twitter.com/57UZS5NEZR
— ANI (@ANI) January 26, 2026
77th Republic Day Celebration Live: CM योगी 35 पुलिसकर्मियों को रिपब्लिक डे पर करेंगे सम्मानित
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधानभवन के समक्ष ध्वजारोहण के बाद अदम्य साहस का परिचय देने वाले 10 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक देकर सम्मानित करेंगे. इसके अलावा 25 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए वो प्रशस्ति पत्र देंगे. मुख्यमंत्री वीरता पदक से सम्मानित पुलिसकर्मियों को पदक, प्रशस्ति पत्र तथा 1000 प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जागी. वहीं, मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ 25 हजार रुपये की एकमुश्त नकद धनराशि भी दी जाएगी.
इन वीरों को सम्मान
- बुलंदशहर के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठौर
- STF के निरीक्षक अमित
- उपनिरीक्षक केशव शांडिल्य, राहुल कुमार और घनश्याम यादव
- मुख्य आरक्षी रणधीर सिंह
- आरक्षी अमित त्रिपाठी
- मथुरा के उपनिरीक्षक अजय कुमार वर्मा
- गाजियाबाद के निरीक्षक मनीष बिष्ट
- मैनपुरी के उपनिरीक्षक अवनीश कुमार त्यागी
अभेद्य किले में तब्दील दिल्ली, 30 हजार जवान और AI चश्मों से संदिग्धों पर पैनी नजर
दिल्ली में 30,000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. अकेले नई दिल्ली जिले (परेड रूट) में 10,000 पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. AI तकनीक का इस्तेमाल: पहली बार बड़े स्तर पर 'मेड इन इंडिया' AI ग्लास (चश्मे) का उपयोग हो रहा है. ये चश्मे भीड़ में अपराधियों और संदिग्धों को रियल-टाइम में पहचान कर पुलिस को अलर्ट भेजेंगे. 3,000 से अधिक CCTV कैमरे, फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) और वीडियो एनालिटिक्स के जरिए 30 कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. जमीनी और हवाई अलर्ट: ऊँची इमारतों पर स्नाइपर तैनात किए गए हैं. साथ ही पड़ोसी राज्यों के साथ तालमेल बिठाकर इंटेलिजेंस शेयरिंग की जा रही है.
Republic Day 2026: PM मोदी ने भारतीयों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, 'सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई. भारत की आन-बान और शान का प्रतीक यह राष्ट्रीय महापर्व आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे. विकसित भारत का संकल्प और अधिक सुदृढ़ हो, यही कामना है.'
Best wishes on Republic Day.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2026
May this occasion add renewed energy and enthusiasm in our collective resolve to build a Viksit Bharat.
Republic Day 2026: अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारतीयों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीयों को बधाई दी है. मार्को रुबियो ने कहा, 'मैं अमेरिका की जनता की ओर से सभी भारतयों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. भारत और अमेरिका ऐतिहासिक संबंध साझा करते हैं. अमेरिका और भारत के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं. रक्षा, ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों और उभरती प्रौद्योगिकियों पर हमारे घनिष्ठ सहयोग से लेकर क्वाड के माध्यम से हमारी बहुआयामी भागीदारी तक, अमेरिका-भारत संबंध हमारे दोनों देशों और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए ठोस परिणाम देते हैं. मैं आने वाले वर्ष में अपने साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का पोस्ट
शान तिरंगा 🇮🇳 pic.twitter.com/6qW6BFC5D3
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 25, 2026
77th Republic Day Celebration Live: गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा सेना का पराक्रम
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस बार कर्तव्य पथ पर एक झांकी भारतीय सशस्त्र सेना की भी नजर आएगी. झांकी है 'ऑपरेशन सिंदूर: विक्ट्री थ्रू जॉइंटनेस'. 77वें गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय सशस्त्र सेना ने ट्राई-सर्विस झांकी हर किसी को आकर्षित कर रही है. इस झांकी में थल सेना, नौसेना और वायुसेना के आपसी तालमेल और आधुनिक सैनिक ताकत को सरल तरीके से प्रस्तुत किया गया है.

Republic Day 2026: लाल किले पर 26 से 31 जनवरी तक 'भारत पर्व' का आयोजन
गणतंत्र दिवस समारोह के हिस्से के तौर पर सरकार 26 जनवरी से लाल किले के प्रांगण में छह दिवसीय राष्ट्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन उत्सव 'भारत पर्व' का आयोजन करेगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि इसका उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे. 'भारत पर्व' मंत्रालय का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है जिसके तहत भारत की समृद्ध सांस्कृतिक, कलात्मक और आध्यात्मिक विरासत का उत्सव मनाया जाता है.
Republic Day Parade 2026: परेड में 40 देशों के भिक्षु 'गणमान्य अतिथि' होंगे
संस्कृति मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय 'वैश्विक बौद्ध सम्मेलन' में भाग लेने वाले 40 देशों के भिक्षुओं का एक बड़ा समूह कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के 'गणमान्य अतिथियों' में शामिल है. यह सम्मेलन 24 से 25 जनवरी को 'इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कन्फेडरेशन' (आईबीसी) द्वारा मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया. आईबीसी के महासचिव, वेन. शारत्से खेनसुर रिनपोचे जांगचुप चोडेन ने कहा, 'परेड में, भारत अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगा, लेकिन यह बुद्ध धर्म की भूमि भी है, जो दुनिया के कई देशों में शांति, प्रेम और करूणा का संदेश फैलाती है.'
गणतंत्र दिवस परेड में अपनी सैन्य शक्ति और विकास यात्रा प्रदर्शित करेगा भारत
भारत आज 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपनी विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करेगा. इस दौरान हाल ही में गठित सैन्य इकाइयों के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तैनात प्रमुख हथियार प्रणालियों के मॉडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे. यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे.