महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच बागी विधायकों की तरफ से बड़ी खबर आ रही है. बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कहा कि वो सभी बागी विधायकों के साथ मुंबई लौटने की तैयारी में है. वो मुंबई आते ही गवर्नर से मिलेंगे. इस बीच बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के राजनीतिक हालात को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. आधे घंटे तक चली इस बैठक में फडणवीस ने राज्य के हालात से नड्डा को अवगत कराया. बता दें कि बीजेपी शुरू से ही महाराष्ट्र सरकार में चल रही खींचतान को शिवसेना का अंदरूनी मामला बता रही है.
गौरतलब है कि अब जब इस मामले के कानूनी पहलू पर चर्चा होने लगी है तो महाराष्ट्र राजभवन की तरफ से मुख्य सचिव को पत्र भी लिख गया है. राज्यपाल भगतसिंह कोशियरी के मुख्य सचिव संतोष कुमार ने महाराष्ट्र राज्य के मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव को पत्र लिख कर 22, 23 और 24 जून को पास किए गए GR , Circular की जानकारी मांगी है. इस पत्र के साथ नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर की ओर से राज्यपाल को लिखे उस पत्र को भी जोड़ा गया है. जिसमें प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र की सरकार द्वारा कुछ विधायकों और मंत्रियों के बगावत के बाद जल्दबाजी में लिए जा रहे फैसलों और जारी किए गए शासन निर्णयों में राज्यपाल के हस्तक्षेप की मांग की थी.
संतोष कुमार ने अपने पत्र में मुख्य सचिव को यह लिखा है कि उन्हें इस तरह के आदेश मिले हैं कि वह पिछले कुछ दिनों में, 22 जून 23 जून और 24 जून को महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों और जारी किए गए शासनादेशों के संबंध में पूरी जानकारी मांगे. इसलिए संविधान के अनुच्छेद 167 के प्रावधानों के अंतर्गत यह जानकारी मांगी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं