विज्ञापन

रियासी आतंकी हमला : NIA ने राजौरी में 5 जगहों पर ली तलाशी, जब्‍त सामग्रियों की शुरू की जांच

रियासी आतंकी हमले मामले को लेकर एनआईए ने राजौरी के 5 स्‍थानों पर तलाशी ली है. साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एनआईए ने जब्‍त सामग्री की जांच भी शुरू कर दी है.

रियासी आतंकी हमला : NIA ने राजौरी में 5 जगहों पर ली तलाशी, जब्‍त सामग्रियों की शुरू की जांच
NIA ने आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है. (फाइल)
नई दिल्ली:

रियासी आतंकी हमले (Reasi Terrorist Attack) को लेकर राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) एक्‍शन में है. जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के राजौरी में एनआईए ने विभिन्‍न स्‍थानों पर छापा मारा और तलाशी ली गई. आतंकवादियों ने 9 जून को रियासी जिले के पौनी इलाके में तीर्थयात्रियों की बस पर फायरिंग की थी. यह बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी. गोलीबारी के बाद बस खाई में गिर गई थी, जिसमें एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो गई थी. 

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद 15 जून को एनआईए ने जांच का जिम्‍मा संभाला था. एनआईए ने हाइब्रिड आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) से जुड़े पांच स्थानों की तलाशी ली. 

एनआईए ने शुरू की जब्‍त सामग्री की जांच  

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी हाकम खान उर्फ ​​हाकिन दीन ने यह स्‍थान बताए थे. तलाशी के दौरान आतंकवादियों और ओजीडब्ल्यू के बीच संबंध दर्शाने वाली विभिन्न वस्तुओं को जब्त किया गया. एनआईए की जांच के मुताबिक, हाकम ने आतंकवादियों को सुरक्षित आश्रय, रसद और भोजन उपलब्ध कराया था.

एनआईए ने आतंकी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए जब्त सामग्री की जांच शुरू कर दी है.

19 जून को हुई थी हाकम की गिरफ्तारी 

गौरतलब है कि पुलिस ने 19 जून को हाकम खान को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि तीन आतंकवादियों ने उसके घर में शरण ली थी और बदले में उसे 6,000 रुपये दिए थे. पुलिस ने बताया था कि उसके पास से यह रकम बरामद की गई है. 

ये भी पढ़ें :

* इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत पर एनआईए एक जुलाई तक जवाब दे: अदालत
* NIA ने कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकवादी से जुड़े गुर्गे को किया गिरफ्तार
* जम्मू-कश्मीर: तीर्थयात्रियों की बस में हुए आतंकी हमले में बड़ी कामयाबी, हिरासत में 50 संदिग्ध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com