विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2023

देशभर के किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं : KCR

मुख्यमंत्री केसीआर ने किसान संगठनों के नेताओं को पटका पहनाकर बीआरएस में शामिल किया. महाराष्ट्र में बीआरएस की लगातार हुई दो रैलियों के बाद नेताओं का बीआरएस की सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला शुरू हो गया है. 

देशभर के किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं : KCR
केसीआर ने कहा कि हमें विश्व स्तर पर आगे आने के लिए प्रयत्न करना है. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि वे देशभर के किसानों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. हैदराबाद में महाराष्‍ट्र के किसान संगठनों के सैकड़ों नेता शनिवार को बीआरएस पार्टी में शामिल हो गए. इस मौके पर बोलते हुए केसीआर ने कहा कि देश में किसानों की जो पीड़ा है, अब उसकी लड़ाई लड़ूंगा. साथ ही उन्‍होंने कहा कि किसान संगठन में इतनी ताकत है कि किसानों के हित की लड़ाई लड़ी जा सकती है. कुछ भी असंभव नहीं है. हर समस्या का समाधान होता है. 

मुख्यमंत्री केसीआर ने किसान संगठनों के नेताओं को पटका पहनाकर बीआरएस में शामिल किया. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने संबोधन में कहा कि तेलंगाना में हिमालय नहीं है, लेकिन हमारा संकल्प हिमालय जैसा है. मैं चाहता हूं कि देश के किसान इतनी महत्वपूर्ण भूमिका में हों कि वे अपनी स्थिति के साथ देश की स्थिति सुधारने में बड़ी भूमिका अदा करें.

साथ ही उन्‍होंने कहा कि देश में किसी चीज की कमी नहीं है, लेकिन सिंगापुर हमसे काफी आगे है. सिंगापुर हर वर्ष पांच करोड़ कारगो परिचालन करता है तो विशाल देश भारत मात्र पैंतीस लाख कारगो परिचालन हर वर्ष कर पाता है. हम कब अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मुकाबला कर सकेंगे? हमें विश्व स्तर पर आगे आने के लिए प्रयत्न करना है. 

इसके साथ ही केसीआर ने अपने संबोधन में कहा कि तेलंगाना में धान की फसल छप्पन लाख एकड़ में लगी है, जबकि देश भर में चौरानवे लाख एकड़ में धान की फसल लगी हुई है. यह कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है. तेलंगाना में कृषि का विकास हुआ है, किसानों की आत्महत्या की घटनाएं बंद हो चुकी हैं. उन्‍होंने सवाल किया कि जब तेलंगाना में किसानों की समस्याओं का समाधान हो रहा है तो महाराष्ट्र में क्यों नहीं हो पा रहा है? महाराष्ट्र का बजट तेलंगाना के बजट से बड़ा है और उस राज्य की सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने की कोशिश क्यों नहीं कर रही है, दाल में कुछ काला है, यह समझ में आता है. 

उन्‍होंने कहा कि जब हमारे पास वोट का हथियार है तो सड़कों पर विरोध और झगड़े की जरूरत नहीं है. सिर्फ अपने हथियार यानी वोट का इस्तेमाल करना ही काफी है. अगर हम अपना वोट डालेंगे तो किसान साम्राज्य आएगा. इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की जरूरत है.  इससे पहले 'शेतकारी कामगार पार्टी' ने महाराष्ट्र में 76 सीटों पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. हम अब 200 सीटें जीतेंगे. इसके लिए दृढ़ निश्चय की जरूरत है. 

इस अवसर पर मंत्री हरीश राव, सत्यवती राठौर, सांसद बीबी पाटिल, पल्ला राजेश्वर रेड्डी, विधायक बाल्का सुमन, जीवन रेड्डी, बीआरकेएस अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी, बीआरएस महासचिव रवि कोहर, हिमांशु तिवारी, माणिक कदम, महाराष्ट्र शेतकरी संगठन के युवा अध्यक्ष सुधीर बिंदु, कैलाश तवर, शरद मरकड, सुवर्णा काठे उपस्थित थे. 

ये भी पढ़ें :

* कर्नाटक चुनाव में KCR की पार्टी 'स्‍वाभाविक सहयोगी' जनता दल सेक्युलर का समर्थन करेगी : रिपोर्ट
* बीआरएस महाराष्ट्र में लड़ेगी जिला परिषद चुनाव, पार्टी अध्यक्ष केसीआर ने की घोषणा
* केसीआर की बेटी के. कविता ने पूछताछ से पहले ED के आरोप के खिलाफ "सबूत" लहराए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com