कर्नाटक चुनाव में KCR की पार्टी 'स्‍वाभाविक सहयोगी' जनता दल सेक्युलर का समर्थन करेगी : रिपोर्ट

बीआरएस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “ जद (एस) हमारी स्वाभाविक सहयोगी है और हम पार्टी के साथ जाएंगे. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जद (एस) चुनावों में सफल रहे.”

कर्नाटक चुनाव में KCR की पार्टी 'स्‍वाभाविक सहयोगी' जनता दल सेक्युलर का समर्थन करेगी : रिपोर्ट

बीआरएस पहले कुछ सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने पर विचार कर रही थी. (फाइल)

बेंगलुरु :

जनता दल (एस) को एक 'स्वाभाविक सहयोगी' बताते हुए, भारत राष्ट्र समिति ने कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का फैसला किया है. बीआरएस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी पहले कल्याण-कर्नाटक (पहले हैदराबाद-कर्नाटक के रूप में जाना जाता था) में कुछ सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने पर विचार कर रही थी. पार्टी अपनी विस्तार रणनीतिक के तहत इस पर विचार कर रही थी लेकिन उसने अब यह विचार त्याग दिया है. 

बीआरएस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “ जद (एस) हमारी स्वाभाविक सहयोगी है और हम पार्टी के साथ जाएंगे. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जद (एस) चुनावों में सफल रहे.”

सूत्रों ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, जद (एस) की उन सीटों पर उम्मीदवारों के लिए निश्चित रूप से प्रचार करेंगे जहां तेलुगु भाषी लोगों की आबादी ज्यादा है. 

कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें :

* मुस्लिम नेताओं ने समुदाय का आरक्षण खत्म करने पर कर्नाटक सरकार की आलोचना की, अदालत में देंगे चुनौती
* VIDEO: पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक! युवक ने तोड़ा सुरक्षा घेरा, तो फिर हुआ कुछ ऐसा...
* BJP चाहती है कर्नाटक का हो विकास, कांग्रेस इसे सिर्फ 'ATM' समझ रही है : PM मोदी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


 



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)