सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा कि कंपनी ने डीएनडी फ्लाईवे के निर्माण पर हुए रिटर्न, ब्याज और लागत वसूल कर ली है और इसलिए वे और अधिक धन प्राप्त करने के हकदार नहीं हैं.
संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. बीते दिन संसद में धक्का-मुक्की की वजह से जोरदार हंगामा हुआ. आज भी संसद परिसर में राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन हो रहा है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने कई मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उठने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ लोगों को ऐसा लग रहा है कि वे ऐसे मुद्दों को उठाकर ‘‘हिंदुओं के नेता'' बन सकते हैं. सहजीवन व्याख्यानमाला में ‘भारत-विश्वगुरु' विषय पर व्याख्यान देते हुए भागवत ने समावेशी समाज की वकालत की और कहा कि दुनिया को यह दिखाने की जरूरत है कि देश सद्भावना के साथ एक साथ रह सकता है.
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
लोकसभा के साथ राज्यसभा की कार्यवाही भी आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई.
बिहार में अपनी विकास योजनाओं पर और 2300 करोड़ रुपये खर्च करेगा अदाणी समूह: प्रणव अदाणी
अदाणी समूह बिहार की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहा है. चाहे बात लॉजिस्टिक, गैस डिस्ट्रीब्यूशन और एग्रो लॉजिस्टिक सेक्टर में निवेश की हो या फिर इन सेक्टरों में नौकरियों के नए अवसरों को और बढ़ाने की अदाणी समूह शुरू से इस दिशा में निरंतर काम कर रहा है. अदाणी समूह की फ़्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के निदेशक प्रणव अदाणी ने बिहार बिजनेस कनेक्ट इवेंट 2024 के दौरान कहा कि अदाणी समूह बिहार में सबसे बड़े प्राइवेट इंवेस्टर हैं. हमने पिछली बार आपसे वादा किया था कि हम आपको बताएंगे कि हम बिहार में विकास के लिए क्या कुछ कर रहे हैं. आज मैं आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूं.
डीएनडी फ्लाई ओवर टोल फ्री रहेगा, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को रखा बरकरार
सुप्रीम कोर्ट डीएनडी फ्लाइवे को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को ही बरकरार रखने का फैसला किया है. शुक्रवार को इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने विशेष टिप्पणी करते हुए कहा है कि संबंधित कंपनी ने डीएनडी फ्लाइवे के निर्माण पर हुए रिटर्न, ब्याज और लागत वसूल कर ली है. ऐसे में अब वे और पैसे वूसलने के हकदार नहीं हैं.
अमेरिका में अदाणी समूह पर आरोप लगाने वाला वकील देगा इस्तीफा, ट्रंप की शपथ से पहले लिया फैसला
अमेरिका के संघीय अभियोजक (सरकारी वकील) ब्रायन पीस ने कहा है कि वो 10 जनवरी को इस्तीफा दे देंगे. पीस ने ही अडानी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी और उसके अधिकारियों पर रिश्वतखोरी के कथित आरोप लगाए थे. पीस को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था. उन्होंने कहा है कि वो राष्ट्रपति चुने गए डॉनल्ड ट्रंप के कार्यभार ग्रहण करने से पहले ही अपना कामकाज छोड़ देंगे.
राहुल गांधी ने कल जिस तरह का व्यवहार किया वह बहुत दुखद : बीजेपी सांसद
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद मालविका देवी ने कहा, "उन्होंने (राहुल गांधी ने) कल जिस तरह का व्यवहार किया वह बहुत दुखद है। वे संविधान को हाथ में लेकर ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। यह भारत के संविधान का पूरी तरह से मजाक है और यह बहुत दुखद है।" pic.twitter.com/U4Gw6kiTKw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024
जयपुर में गैस टैंकर में ब्लास्ट से लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गईं दर्जनों गाड़ियां
राजस्थान में जयपुर के भांकरोटा में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं 24 लोग के झुलसने की खबर सामने आ रही है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड से लोगों का हुआ बुरा हाल
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तापमान गिरने के कारण लोग रैन बसेरों में रह रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2024
(वीडियो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित रैन बसेरे से है।) pic.twitter.com/SVBtYivFCI
'वन नेशन-वन इलेक्शन' पर बनी 39 सदस्यीय जेपीसी, भर्तृहरि महताब अध्यक्ष
'वन नेशन-वन इलेक्शन' से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक और एक अन्य विधेयक पर विचार के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में 39 सदस्य होंगे. भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने गुरुवार रात जेपीसी के गठन की घोषणा की. इसमें लोकसभा के 27 जबकि राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल हैं.
राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए : रविशंकर प्रसाद
संसद परिसर में गुरुवार को हुई धक्का-मुक्की में दो भाजपा सांसद चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने पार्टी के घायल सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी से अस्पताल में मुलाकात की. रविशंकर प्रसाद ने मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि दोनों घायल सांसद दर्द से परेशान हैं. प्रताप सारंगी के पूरे सिर पर पट्टी बंधी हुई है. आज देश का लोकतंत्र और संसद शर्मसार हुई है.
श्री श्री रविशंकर पहले विश्व ध्यान दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में मुख्य भाषण देंगे
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में प्रथम विश्व ध्यान दिवस के उद्घाटन सत्र के दौरान आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर मुख्य भाषण देंगे. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह वैश्विक ध्यान अभियान के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा. अधिकारियों ने कहा कि भारत ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित करने की पहल का नेतृत्व करके वैश्विक कल्याण में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया है और इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा सर्वसम्मति से अपनाया गया.
मणिपुर के मुख्यमंत्री के खिलाफ फेसबुक पर धमकी भरी पोस्ट डालने के मामले में 3 लोग गिरफ्तार
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को निशाना बनाकर अपमानजनक तथा धमकी भरी पोस्ट को मंजूरी देने और प्रसारित करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान निंगोंबम डिंगकु (22), मालेमंगनबा लैथांगबाम (21) और थोंगम रोमेन (39) के रूप में की गई है, जो सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पेज पर ‘मणिपुर न्यूज ग्रुप 2024’ के एडमिन हैं.
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मुंबई में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की; प्राथमिकी दर्ज, 14 हिरासत में
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर हमेशा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को मुंबई में कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से 14 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में कांग्रेस कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की, फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया और पोस्टर फाड़ दिए. पुलिस के मुताबिक, कार्यकर्ताओं ने कुछ कांग्रेस नेताओं के पोस्टर पर स्याही भी फेंकी. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
महाकुंभ मेला की तैयारी बड़े स्तर पर हो रही है: महाकुंभ मेला अभियंता अनूप कुमार सिन्हा
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ मेला अभियंता अनूप कुमार सिन्हा ने कहा, "महाकुंभ में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है"#WATCH | Mahakumbh Mela 2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Mahakumbh Mela Executive Engineer Anoop Kumar Sinha says, "Arrangements are being made for uninterrupted power supply in Maha Kumbh... A total of 66,026 streetlights will illuminate the mela. We have also purchased 2000… pic.twitter.com/diMNROb0hG
— ANI (@ANI) December 20, 2024
CDS जनरल रावत की मौत: समिति ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना का कारण ‘मानवीय चूक’ बताया
देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के मामले में जांच के लिए गठित एक संसदीय समिति ने अपनी रिपोर्ट में आठ दिसंबर 2021 को हुई एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना के पीछे मानवीय चूक को वजह बताया है. जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और कई अन्य सशस्त्र बल कर्मियों की मृत्यु उस समय हो गई थी, जब उनका सैन्य हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
PM मोदी ने क्रिसमस समारोह में लिया हिस्सा, ईसाई समुदाय के लोगों से की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्रिसमस समारोह में हिस्सा लिया और ईसाई समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की.पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर क्रिसमस समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के निवास पर क्रिसमस समारोह में शामिल हुआ. इस अवसर पर ईसाई समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्यों से भी बातचीत की."
Attended the Christmas celebrations at the residence of Union Minister Shri George Kurian Ji. Also interacted with eminent members of the Christian community.@GeorgekurianBjp pic.twitter.com/VnUcfFdupX
— Narendra Modi (@narendramodi) December 19, 2024
छत्तीसगढ़: अजीत जोगी द्वारा स्थापित पार्टी का कांग्रेस में विलय का प्रयास
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्य में अपनी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के साथ विलय करने का आग्रह किया है. आठ साल पहले अजीत जोगी द्वारा गठित क्षेत्रीय पार्टी ने कहा कि वह कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखती है.