
- गुरुग्राम के बादशाहपुर एसपीआर इलाके में रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए.
- राहुल फाजिलपुरिया यूट्यूबर और रैपर एल्विश यादव के करीबी दोस्त हैं, जिनका नाम सांपों के जहर मामले में भी सामने आया था.
- राहुल यादव, जिन्हें फाजिलपुरिया के नाम से जाना जाता है, हरियाणवी गानों और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज़ के लिए प्रसिद्ध हैं.
जाने माने रैपर और एल्विश यादव के दोस्त राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है, हालांकि जानकारी मिली है इस वारदात में राहुल बाल-बाल बच गए हैं. बताया जा रहा है कि ये फायरिंग गुरुग्राम के पास बादशाहपुर एसपीआर (साउदर्न पेरीफेरल रोड) पर हुई. इस घटना को अंजाम अज्ञात बदमाशों ने दिया .मौके पर पुलिस के आला अधिकारी हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.
एल्विश यादव के दोस्त और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग#Fazilpuria | #Gurugram | #CrimeNews pic.twitter.com/R2kU7dRDIx
— NDTV India (@ndtvindia) July 14, 2025
बता दें कि इससे पहले सांपों के जहर और शूट के लिए सांपों के इस्तेमाल के मामले में उनका नाम एल्विश यादव के साथ आया था. वह यूट्यूबर एल्विश के दोस्त हैं. ईडी ने भी राहुल से पूछताछ की थी और इसकी प्रॉपर्टी अटैच्ड की थी.
बता दें कि राहुल सिंगर के साथ-साथ रैपर भी हैं. हरियाणवी गानों ने उन्हें अच्छी पहचान दिलाई और उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं. 'कपूर एन्ड संस' फिल्म के 'लड़की ब्यूटीफुल...'गाने ने उन्हें खासी पहचान दिलाई. ये गाना सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया था. राहुल का असली नाम राहुल यादव है. फाजिलपुरिया उनका मंचीय नाम है, जो उन्होंने अपने गांव फाजिलपुर के नाम पर रखा है. दरअसल, वह गुरुग्राम के फाजिलपुर झारसा के रहने वाले हैं और गुरुग्राम से ही राहुल ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे.वैसे इंस्टाग्राम पर फाजिलपुरिया काफी लोकप्रिय हैं. उनके मिलियन में फॉलोअर्स हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं