
अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता कर्नाटक में डीजीपी हैं. सोने की तस्करी के मामले में अभिनेत्री की गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद उन्हें अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया गया है. पुलिस महानिदेशक (कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम) के रामचंद्र राव की छुट्टी का आदेश आज शाम जारी किया गया. आदेश में कोई कारण नहीं बताया गया है. इस महीने की शुरुआत में, रान्या राव को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था, जब अधिकारियों ने उनके पास 14.8 किलोग्राम सोना पाया था.
अपनी सौतेली बेटी की गिरफ़्तारी के समय सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, "किसी भी दूसरे पिता की तरह, जब मीडिया के ज़रिए यह बात मेरे संज्ञान में आई तो मैं भी हैरान और हताश हो गया. मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी. मैं और कुछ नहीं कहना चाहता. वह हमारे साथ नहीं रह रही है... वह अपने पति के साथ अलग रह रही है. उनके बीच जरूर कुछ समस्या है... शायद कुछ पारिवारिक मुद्दों के कारण."
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि रान्या राव ने सुरक्षा जांच से बचने के लिए अपने संपर्कों का इस्तेमाल किया; उसने कथित तौर पर खुद को कर्नाटक के डीजीपी की बेटी बताया और एस्कॉर्ट के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क किया. हालांकि, अधिकारी कुछ समय से रान्या राव पर नज़र रख रहे थे; 15 दिनों में दुबई की चार यात्राएं करने के बाद उनका संदेह पैदा हुआ.
दुबई से आने के बाद राजस्व खुफिया निदेशालय ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों ने कहा कि गिरफ्तार करने वाले अधिकारियों ने पाया कि वह काफी मात्रा में सोना पहनकर और बाकी को अपने कपड़ों में छिपाकर देश में सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रही थीं. रान्या के सौतेले पिता पर भी कई तरह के आरोप लग रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं