
राहुल गांधी ने पाइनएप्पल कहा, नारियल नहीं...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने 'नारियल' वाला बयान यूपी की रैली में दिया
कांग्रेस ने कहा- राहुल ने नारियल शब्द नहीं कहा
पीएम मोदी ने 'नारियल' को लेकर किया था राहुल पर कटाक्ष
वीडियो में राहुल कहते दिखते हैं कि आप नींबू उगाते हो, नारंगी उगाते हो, पाइन एप्पल उगाते हो. मैं चाहता हूं कि ऐसा दिन आए कोई लंदन जाए, वहां पाइन एप्पल पिए और डिब्बे पर देखे मेड इन मणिपुर.
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने लिखा है कि मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जानें.मोदी जी यूपी में झूठ का जूस निकाल निकाल कर पिलाने की कोशिश कर रहे हैं।
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) March 1, 2017
मोदी जी, सच का रस ही अलग होता है, आप क्या जाने! pic.twitter.com/Z5F4SrhoCA
यूपी की रैली में पीएम मोदी ने क्या कहा
राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस में एक नेता हैं जो बड़े कमाल के हैं. उन्होंने मणिपुर में किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की कि वे नारियल का जूस निकालेंगे और इसे इंग्लैंड में बेचेंगे. गरीब से गरीब बच्चे को भी मालूम होता है अनार, संतरे का जूस होता है, लेकिन नारियल का पानी होता है. वह कहते हैं कि नारियल से जूस निकालेंगे.अब कांग्रेस के पास ऐसे होनहार लोग है जो यूपी में कहते हैं आलू की फैक्ट्री लगाएंगे. नारियल का जूस बेचेंगे, इनसे आपको कौन बचाएगा बताइए.
भूकंप वाले बयान को लेकर भी पीएम मोदी कर चुके हैं राहुल पर हमला
इससे पहले पीएम मोदी राहुल गांधी के भूकंप वाले बयान का कई बार मजाक उड़ा चुके हैं. राहुल ने कहा था कि मेरे पास पीएम मोदी के खिलाफ ऐसी जानकारी है जिसके बाद भूकंप आ जाएगा. बाद में लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा था लो भूकंप आ गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Congress, UP Assembly Poll 2017, Khabar Assembly Polls 2017, BJP, नारियल, पाइनएप्पल