विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2023

राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा : 6500 से ज्यादा मेहमान होंगे शामिल, 23 जनवरी से आमजन कर पाएंगे रामलला के दर्शन

100 से ज्यादा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मालिकों को भी प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया जाएगा. 

राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा : 6500 से ज्यादा मेहमान होंगे शामिल, 23 जनवरी से आमजन कर पाएंगे रामलला के दर्शन
नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Praan Pratishtha) की तारीख तय हो गई है.  22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तय किया गया है. रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने मीडिया से बात करते हुए गुरुवार को बताया कि पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी पूजन में शामिल होंगे. साथ ही सीएम योगी और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल प्रोटोकाल शिष्टाचार के तहत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

4000 संत होंगे शामिल

चंपत राय ने कहा कि देश के सभी पूजा पद्धति के 4000 संत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. सन्त समाज के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से 2500 लोग जैसे वैज्ञानिक, कलाकर,  परमवीर चक्र से सम्मानित परिवारों, शहीद कारसेवको के परिवारों को भी आमंत्रित किया जाएगा. राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय व्यक्तियों के परिजनों को भी इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा. 100 से ज्यादा प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मालिकों को भी प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित किया जाएगा. 

12:00 बजे से 12:45 के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

राम जन्मभूमि परिसर में अंदर में बैठने की सीमा तय है.प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों को अनिवार्य रूप से आधारकार्ड लाना होगा. प्राण प्रतिष्ठा का पूजन वाराणसी के लक्ष्मी कांत दीक्षित कराएंगे. 22 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से 12:45 के बीच होगी प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगा. राम भक्त  प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन से रामलला का दर्शन कर सकेंगे. प्रधानमंत्री के पूजन के बाद ही आमंत्रित मेहमानों को रामलाल का दर्शन हो पाएगा. 

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com