विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2022

“राजस्थान के CM कुर्सी क्यों नहीं छोड़ देते”? उदयपुर हत्याकांड पर बोले बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि जब कोई हत्या करते वक्त वीडियो बनाता है और उसे जारी करता है ये किसी जमीनी विवाद में नहीं होता. ये हत्याकांड नही आतंकी हमला है. ये देश और समाज को आतंकित करने की घटना है. ये पहली घटना नही है. बूंदी की घटना में मौलाना के गर्दन काटने की बात करने का वीडियो आता है. उसमे वीडियो में पुलिस भी दिख रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

“राजस्थान के CM कुर्सी क्यों नहीं छोड़ देते”? उदयपुर हत्याकांड पर बोले बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर
बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस को घेरा

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाला को दिन-दहाड़े मौत के घाट उतार दिया गया. बेरहमी से की गई इस हत्या पर हर कोई आहत नज़र आ रहा है. अब इस घटना पर बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राज्य सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की पिछले साढ़े 3 साल में की गई कार्रवाई इस घटना के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. इन संगठनों के साथ राजस्थान सरकार ने हमेशा नरमी बरती. इसी घटना में पहले कन्हैया लाल की गिरफ्तारी हुई, फिर बाद में उसको जब धमकी मिली तो उसने पुलिस से सुरक्षा मांगी. लेकिन उसको सुरक्षा नहीं दी गई. राजस्थान के मुख्यमंत्री इस घटना को हत्या कह रहे हैं.

राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि जब कोई हत्या करते वक्त वीडियो बनाता है और उसे जारी करता है ये किसी जमीनी विवाद में नहीं होता. ये हत्याकांड नही आतंकी हमला है. ये देश और समाज को आतंकित करने की घटना है. ये पहली घटना नही है. बूंदी की घटना में मौलाना के गर्दन काटने की बात करने का वीडियो आता है. उसमे वीडियो में पुलिस भी दिख रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. और भी कई घटनाएं हुई हैं इन सबके लिए राजस्थान सरकार जिम्मेदार हैं.

ये भी पढ़ें: उदयपुर हत्याकांड पर शबाना आजमी का ट्वीट, बोलीं- समाज में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं

राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि जब राजस्थान में त्योहार मनाया जाता है तो एक समुदाय को खुली छूट होती है दूसरे समुदाय को त्योहार भी नहीं मनाने नहीं दिए जाते. राजस्थान के मुख्यमंत्री हर चीज के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार कहते हैं तो खुद की कुर्सी क्यों नहीं छोड़ देते. खुद को उनको अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.
ये मुख्यमंत्री की incapability है जिसकी वजह से जेहादी राजस्थान में पनपते जा रहा हैं. राजस्थान में पुलिस नेताओ के चक्कर में व्यस्त हैं. 

VIDEO: "सरकार की नाकामी छुपाने के लिए BJP को जिम्मेदार ठहराना गलत": हत्‍याकांड पर उदयपुर सांसद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com