विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

राजनाथ सिंह ने इस्राइल को रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' का न्योता दिया

राजनाथ सिंह ने इस्राइल को रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' का न्योता दिया
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की फाइल तस्वीर
तेल अवीव:

भारत ने इस्राइल को रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' पहल में भागीदारी का न्योता दिया है। वहीं इस्राइल ने अपनी अत्याधुनिक हथियार प्रौद्योगिकी भारत के साथ साझी करने की इच्छा जताई है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस्राइल के रक्षामंत्री मोशे यालोन से मुलाकात की। इसी मुलाकात के दौरान इन मुद्दों पर चर्चा हुई।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनिर्माण क्षेत्र को बल देने के लिए हाल ही में 'मेक इन इंडिया' कार्य्रकम की शुरुआत की थी।

गृह मंत्रालय के बयान के अनुसार सिंह के साथ उनके मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा इस्राइल में भारतीय राजदूत जयदीप सरकार भी थे।

बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को दी गई प्राथमिकता पर जोर दिया और विशेषकर रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई।

सिंह ने नई केंद्र सरकार के विभिन्न नीतिगत बदलावों व फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने रक्षा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा में ढील का भी ज्रिक किया।

बयान के अनुसार, ''उन्होंने इस्राइल के रक्षा क्षेत्र को 'मेक इन इंडिया' के लिए आमंत्रित किया।''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्राइल में राजनाथ सिंह, इजरायल में राजनाथ सिंह, मेक इन इंडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Rajnath Singh In Israel, Make In India, Prime Minister Narendra Modi