विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2023

राजस्थान के CM अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित

सोमवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा पूरे प्रदेश में अभी 189 सक्रिय मरीज हैं.

राजस्थान के CM अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित
सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. (फाइल फोटो)
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को कोरोना (Covid-19) संक्रमित हो गये. दोनों नेताओं ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. 

सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा ‘‘पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं.''

उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.''

वहीं, वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में हूं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएँ और सावधानी बरतें."

सोमवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले दर्ज किए गए थे. इसके अलावा पूरे प्रदेश में अभी 189 सक्रिय मरीज हैं. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
राजस्थान के CM अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com