![राजस्थान के बांसवाड़ा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, आग लगने से लोग दहशत में, कई घायल राजस्थान के बांसवाड़ा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, आग लगने से लोग दहशत में, कई घायल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/b49l5ifo_blast_625x300_13_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में आज एक जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई। धमाके के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे, जिनके घायल होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. फिलहाल फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
अभी तक इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
जयपुर मार्ग पर स्थित इंडस्ट्रीज क्षेत्र में एक पटाखा गोदाम में आग लग गई. हादसे के दौरान गोदाम में पति-पत्नी और 4 बच्चे सहित 12 लोग थे. आग लगने के बाद गोदाम में 2 बड़े ब्लास्ट हुए. एक घंटे तक रह-रहकर पटाखों की गूंज सुनाई देती रही.
अधिकारी अभी भी स्थिति का आकलन कर रहे हैं.
धमाके की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास जारी है. जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है. फैक्ट्री मालिक पर बच्चों से जबरन काम करने का आरोप भी है.
कोतवाल देवीलाल मीणा ने उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दिन जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार तोड़ी गई. उसके बाद सीआई देवीलाल स्वयं अंदर पहुंचे और खुद ही फायर ब्रिगेड के पाइप से आग बुझाने में जुट गई. आग करीब करीब बुझने के कगार थी तभी अचानक एक बार फिर ब्लास्ट हुआ. इस दौरान सीआई सहित पूरा जाब्ता ब्लास्ट होते ही बाहर दौड़कर जान बचाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं