जाली नोटों के बड़े नेटवर्क पर राजस्थान पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. बांसवाड़ा में जाली नोट प्रकरण में पिछले 8 माह से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के साथ ही मामले में अब तक कुल 17 आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस के अनुसार दिनांक 18 मार्च 2025 को आरोपी महेश कटारा के रिहायशी मकान से 1 लाख 39 हजार 300 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए थे. अनुसंधान के दौरान महेश कटारा से जाली नोट छापने में प्रयुक्त प्रिंटर भी जब्त किया गया था. मामले में पहले ही 16 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी.
अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी चम्पा तम्बोलिया ने अपने साथी कमलेश तम्बोलिया के साथ मिलकर नकली नोट छापे थे और बाद में ये नोट कमलेश से लेकर बाजार में खपाए गए. जब कमलेश तम्बोलिया की गिरफ्तारी हुई, तब चम्पा तम्बोलिया पुलिस कार्रवाई के डर से पिछले 8 माह से फरार हो गया था.
गुजरात में मजदूरी का काम कर रहा था आरोपी
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आरोपी के परिजनों और रिश्तेदारों से लगातार पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली. इसी दौरान मुखबिर से गोपनीय सूचना मिली कि आरोपी गुजरात में राजकोट के आगे मजदूरी का कार्य कर रहा है और कभी-कभी कस्बा ध्रोल, जिला जामनगर में राशन लेने आता-जाता है.
पुलिस ने मजदूरों को काम देने के बहाने जुटाई जानकारी
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ठेकेदार बनकर कस्बा ध्रोल पहुंची और मजदूरों को काम देने के बहाने जानकारी जुटाई. राजस्थान के मजदूरों को चिन्हित कर विश्वास में लिया गया, जिससे पता चला कि आरोपी मौजा वांकिया में कपास के खेत में काम कर रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ठेकेदार बनकर गांव वांकिया पहुंची और कपास बिनने के बहाने संपर्क किया. मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम चम्पा पिता माना तम्बोलिया निवासी खुटा गलिया बताया. पहचान पुख्ता होने पर उसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने बताया कि इस जाली नोट प्रकरण में अब तक कुल 3 लाख 78 हजार 300 रुपये के जाली नोट, एक लैपटॉप, तीन प्रिंटर और एक मोबाइल हैंडसेट जब्त किए जा चुके हैं. मामले में आगे भी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: 50 पैसे किलो पहुंचा प्याज, भावुक होकर बोले किसान- 'लागत भी नहीं निकल पा रही'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं