विज्ञापन
This Article is From May 22, 2023

राजस्‍थान : CM गहलोत ने सभी जिलों में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालयों का उद्घाटन किया

अशोक गहलोत ने कहा कि अशांति, हिंसा और तनाव के माहौल में विकास संभव नहीं है। दुनिया में ऐसे कई देशों के उदाहरण हैं जहां हिंसा ने पूरी मानवता के लिए खतरा पैदा कर दिया है.

राजस्‍थान : CM गहलोत ने सभी जिलों में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालयों का उद्घाटन किया
गहलोत ने कहा कि शांति और अहिंसा हमारी संस्कृति का आधार है. (फाइल)
जयपुर :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य के सभी जिलों में शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ कार्यालयों का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है जहां शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है. गहलोत ने अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रकोष्ठ का उद्घाटन करते हुए कहा, "शांति और अहिंसा हमारी संस्कृति का आधार है. शांति और अहिंसा से ही समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारा कायम रखा जा सकता है." 

उन्होंने कहा कि अशांति, हिंसा और तनाव के माहौल में विकास संभव नहीं है। दुनिया में ऐसे कई देशों के उदाहरण हैं जहां हिंसा ने पूरी मानवता के लिए खतरा पैदा कर दिया है.

गहलोत ने भारतीय उपमहाद्वीप में शांति स्थापित करने में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रयासों का भी उल्लेख किया और कहा कि उन्होंने शांति और विकास के लिए अपना बलिदान दिया. 

उन्होंने कहा कि जयपुर में बन रहा गांधी संग्रहालय अपनी तरह का एक विशेष संग्रहालय होगा, जिसमें लोगों को महात्मा गांधी के जीवन और उनके कार्यों के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. 

ये भी पढ़ें:

* राजस्‍थान सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी हैं : शेखावत
* राजस्‍थान में योजना भवन की अलमारी से 2.31 करोड़ रुपये और एक किलो सोना बरामद
* राजस्थान के मुख्यमंत्री को अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं : मोदी का कटाक्ष

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com