विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2013

कुंडा में ग्राम प्रधान के भाई ने कहा, धमका रहे हैं राजा भैया

कुंडा में ग्राम प्रधान के भाई ने कहा, धमका रहे हैं राजा भैया
कुंडा: पिछले महीने कुंडा के गांव के जिस ग्राम प्रधान की हत्या हुई ती अब उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह की ओर से उन्हें धमकियां मिल रही हैं।

ग्राम प्रधान के भाई पवन यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि 2003 में बेती तालाब में बर्ड सैंक्च्युरी बनाने का ठेका मिलने के बाद उनके भाई की पिटाई की गई थी। यह तालाब राजा भैया के आलीशान घर के काफी करीब है।

कुंडा से राजा भैया विधायक हैं। राजा भैया पर ही डीएसपी जिया उल हक की हत्या का भी आरोप लग रहा है। हक की हत्या उस वक्त हुई जब वह प्रधान और उनके भाई की हत्या के विरोध में उग्र भीड़ को शांत करने के लिए गांव में गए थे।

इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। बता दें कि राजा भैया को डीएसपी हक की हत्या के बाद राज्य की कैबिनेट में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजा भैया, अखिलेश यादव, यूपी, प्रतापगढ़, कुंडा, बलिपुर गांव, नन्हे प्रधान, डीएसपी जिया उल हक, पोस्टमॉर्टम, DSP Zia Ul Haq, Kunda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com