विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

दिल्ली NCR में झमाझम हुई बारिश, मौसम का बदला मिजाज; टूटा तीन साल का रिकॉर्ड

Weather Update: बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली वहीं कई जगहों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा.

दिल्ली NCR में झमाझम हुई बारिश, मौसम का बदला मिजाज; टूटा तीन साल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार शाम एक बार फिर बारिश हुई.  झमाझम बारिश से जहां तापमान में गिरावट देखने को मिली वहीं कई जगहों पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा है. जानकारी के अनुसार दिल्ली में मार्च महीने में बारिश ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  दिल्ली के बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर कलां, नजफगढ़, द्वारका, पालम, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.  मौसम विभाग की तरफ से पहले ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया था. 

इधर केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि बेमौसम बारिश और पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई ओलावृष्टि से गेहूं सहित रबी (सर्दियों) की फसलों को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन अभी राज्यों से इस बारे में रिपोर्ट नहीं मिली है.  कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘प्रदेश सरकारें राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के तहत धन का उपयोग कर रही हैं.''

चौधरी ने कहा, ‘‘कुछ नुकसान हुआ है. हमें राज्य सरकारों से नुकसान के आकलन की रिपोर्ट नहीं मिली है.''मंत्री ने कहा कि अगर राज्य सरकारें क्षति की मात्रा का आकलन करने के बाद रिपोर्ट जमा करती हैं तो केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के तहत मुआवजा प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com