
मानसूनी प्रभाव के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण एक तरफ जहां लोगों को राहत मिल रही है. वहीं, दूसरी तरफ जलभराव समेत अन्य समस्याएं भी उत्तपन्न हो रहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून ट्रफ सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में स्थित है. अगले 4-5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा. सात अगस्त के आसपास उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं, आठ अगस्त के आसपास मध्य क्षोभमंडल स्तरों में उत्तर प्रायद्वीपीय भारत के ऊपर एक अपरूपण क्षेत्र बनने की संभावना है.
इन मौसमी बदलावों के कारण छह अगस्त को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और रायलसीमा में और 06-09 अगस्त को तेलंगाना, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में व छह से आठ तारीख के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, कर्नाटक में 06 को, तेलंगाना 06 से 10 और तटीय आंध्र प्रदेश 08 और 9 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. 8 और 9 अगस्त, 2022 को तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की भी संभावना है.
आईएमडी के अनुसार आठ से दस अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश और गुजरात में भी बहुत भारी वर्षा की संभावना है. सात से दस के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़ में; 06-10 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा और घाट क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. वहीं, 9 और 10 को विदर्भ और गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग जगह अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो 08 और 09 को कोंकण और गोवा, 08-10 अगस्त, 2022 के दौरान मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में, छह को झारखंड में वर्षा की संभावना है. वहीं, छह से 10 के दौरान ओडिशा और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगह बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शुक्रवार को सुबह भारी बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली. हालांकि, इस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और यातायात भी प्रभावित हुआ. मध्य दिल्ली और साकेत, मालवीय नगर, बुराड़ी, जीटीबी नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश, लाजपत नगर तथा कैलाश हिल्स में हल्की से मध्यम बारिश हुई.
दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को आगाह करने के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं और लोगों से उसके मुताबिक अपनी यात्रा संबंधी निर्णय करने को कहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान 0.8 मिलीमीटर बारिश हुई.
यह भी पढ़ें -
-- यूपी की अर्थव्यवस्था 10 खरब डॉलर करने के लिए 'डेलॉयटइंडिया' के साथ करार
-- नोएडा में युवती से बलात्कार और हत्या के मामले में सिपाही समेत 2 गिरफ्तार
VIDEO: महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस के 60 से ज्यादा सांसदों को पुलिस ने लिया हिरासत में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं