विज्ञापन

त्योहारों को लेकर रेलवे की विशेष तैयारी, 7,500 स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन; कई जगहों पर बनाए गए कंट्रोल रूम

स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं तथा गाड़ियों की आवागमन की सही समय की देखरेख के लिए  रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं.

त्योहारों को लेकर रेलवे की विशेष तैयारी, 7,500 स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन;  कई जगहों पर बनाए गए कंट्रोल रूम
नई दिल्ली:

त्योहारों के मौसम को देखते हुआ इंडियन रेलवे (Indian Railways) की तरफ से यात्रियों की सुविधा को लेकर कई व्यवस्था की गयी है. दिवाली से लेकर छठ पूजा तक कई छोटे बड़े त्योहार होते हैं जिनमें खासकर उत्तर भारतीय लोग अपने घर जाते हैं. लोगों को असुविधा न हो इसे देखते हुए रेलवे ने 7,500 स्पेशल ट्रेन चला रही है.  2 नवंबर 2024 को रेलवे ने 168 से अधिक विशेष गाड़ियां चलाईं. 3 नवंबर 2024 को 188 विशेष गाड़ियां चलाई गयी.

स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं तथा गाड़ियों की आवागमन की सही समय की देखरेख के लिए  रेलवे बोर्ड, जोनल रेलवे मंडल तथा स्टेशन स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जो किसी तरह की समस्या से निपटने के लिए मौजूद है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं.  कतारबद्ध तरीके से यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था. भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है.   रेल सुरक्षा बल के जवानों की भी अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति हुई है. 

कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रेलवे ने अतिरिक्त कोच व रेक की व्यवस्था रिज़र्व में की हैं जिसे अधिक भीड़ होने पर इन्हें तत्काल स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा सके. 

3 नवंबर को चलाई जा रही कुछ महत्वपूर्ण विशेष गाड़ियों का विवरण इस प्रकार है:-

  • 09457 अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस
  • 05116 उधना छपरा एक्सप्रेस, समय 
  • 09041 उधना छपरा एक्सप्रेस
  • 05018 उधना मऊ एक्सप्रेस
  • 09493 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस
  • 06235 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस
  • 03242 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस
  • 03310 जम्मू तवी धनबाद एक्सप्रेस
  • 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी एक्सप्रेस
  • 03123 कोलकाता चितपुर पटना एक्सप्रेस
  • 02023 हावड़ा पटना एक्सप्रेस
  • 03417 मालदा टाउन उधना एक्सप्रेस 
  • 03503 आसनसोल पटना एक्सप्रेस
  • 05051 कोलकाता चितपुर गोरखपुर एक्सप्रेस
  • 05635 श्रीगंगानगर गुवाहाटी एक्सप्रेस 
  • 09619 मदार जंक्शन रांची एक्सप्रेस
  • 09803 कोटा दानापुर एक्सप्रेस 05538 दौराई दरभंगा एक्सप्रेस 
  • 03226 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: