विज्ञापन
This Article is From May 23, 2022

यात्रीगण ध्यान दें : रेलवे ने 5 दर्जन गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया , 30 ट्रेनें रद्द- देखें पूरी लिस्ट

जिन ट्रेनों को निरस्‍त किया गया है उसमें 03214 पटना-झाझा पैंसेजर स्‍पेशल,, 03132 गोरखपुर-सियालदह स्‍पेशल, 13021 हावड़ा-रक्‍सौल मिथिला एक्‍सप्रेस शामिल हैं.

यात्रीगण ध्यान दें : रेलवे ने 5 दर्जन गाड़ियों का रूट डायवर्ट  किया , 30 ट्रेनें रद्द- देखें पूरी लिस्ट
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

बिहार के दानापुर मंडल के अंतर्गत बडहिया स्‍टेशन पर धरना प्रदर्शन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है जबकि करीब 30 ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेलवे द्वारा ट्वीट के जरिये दी गई जानकारी के अनुसार, जिन ट्रेनों को निरस्‍त किया गया है उसमें 03214 पटना-झाझा पैंसेजर स्‍पेशल,, 03132 गोरखपुर-सियालदह स्‍पेशल, 13021 हावड़ा-रक्‍सौल मिथिला एक्‍सप्रेस शामिल हैं. इसी क्रम में जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उसमें 13106 बलिया-सियालदह एक्‍सप्रेस, 13022 रक्‍सौल-हावड़ा मिथिला एक्‍सप्रेस, 12370 देहरादून-हावड़ा एक्‍सप्रेस, 15048 गोरखपुर-कोलका एक्‍सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्‍सप्रेस और 28182 कटिहार-टाटा एक्‍सप्रेस शामिल हैं.

 

 

14004 नई दिल्‍ली-माल्‍दा टाउन 12336 लोकमान्‍य टर्मिनस-भागलपुर का भी मार्ग बदला गया है जबकि 13208 पटना-जसीडीह एक्‍सप्रेस, 13207 जसीडीह-पटना एक्‍सप्रेस और 03274 पटना-झाझा मेमू पैंसेजर स्‍पेशल को निरस्‍त किया गया है.

- ये भी पढ़ें -

* VIDEO: कांग्रेस MLA ने दलित संत के मुंह से निकाल कर खाया खाना, कट्टरपंथी तत्वों को करारा जवाब
* COVID-19: भारत में ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट बीए.4, बीए.5 के मामले आए सामने
* जापानी बच्चे की हिन्दी सुन गदगद हुए PM मोदी, ऑटोग्राफ देकर पूछा- "आपने कहाँ से सीखी?.."

"दिल्‍ली में 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं, पेड़ उखड़े, हवाई यातायात भी प्रभावित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com