कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्र की मौजूदा एनडीए सरकार पर निशाना साधा. इशारों में उन्होंने केंद्र सरकार को कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत, किसान आंदोलन के दौरान किसानों की मौत, कोरोना काल के दौरान प्रवासियों की मौत, मॉब लिंचिंग और पत्रकारों की गिरफ्तारी का जिम्मेदार ठहराया. राहुल ने कहा कि सरकार के पास कोई आंकड़े नहीं हैं, फिर वो ये चाहती है कि जनता विश्वास करे की ऐसी घटनाएं हुई ही नहीं हैं. अंत में उन्होंने लिखा "सब गायब सी" मतलब सारा कुछ गायब है.
‘No Data Available' (NDA) govt wants you to believe:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2022
• No one died of oxygen shortage
• No farmer died protesting
• No migrant died walking
• No one was mob lynched
• No journalist has been arrested
No Data. No Answers. No Accountabilty. pic.twitter.com/mtbNkkBoXe
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों को छूट नहीं दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार के पास 8400 करोड़ रुपये का हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन रेल किराए में बुजुर्गों को रियायत देने के लिए 1500 करोड़ रुपये नहीं हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘विज्ञापनों का ख़र्च: 911 करोड़ रुपये, नया हवाई जहाज़: 8,400 करोड़ रुपये, पूंजीपति मित्रों के टैक्स में छूट: 1,45,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष, लेकिन सरकार के पास बुज़ुर्गों को रेल टिकट में छूट देने के लिए 1500 करोड़ रुपये नहीं हैं.'' राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लाएंगे, मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसाएंगे.''
यह भी पढ़ें -
-- सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन और विपक्षी नेताओं के बीच हुई तकरार
-- Photos : पीएम मोदी ने निवर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं