कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना महामारी से निपटने में "धारावी मॉडल" (Dharavi Model) की तारीफ किये जाने पर शनिवार को कहा कि इस सफलता के लिए वहां की जनता विशेष रूप से शाबाशी की हकदार है. उन्होंने ट्वीट किया, "WHO ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए हमारे देश के धारावी मॉडल की तारीफ की है. धारावी की इस उपलब्धि के लिए ज़िम्मेदार पूरी टीम और ख़ासतौर पे, वहां की जनता शाबाशी की हक़दार हैं."
WHO ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हमारे देश के धारावी मॉडल की प्रशंसा की है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 11, 2020
धारावी की इस उपलब्धि के लिए ज़िम्मेदार पूरी टीम और ख़ासतौर पे, वहाँ की जनता शाबाशी के हक़दार हैं। https://t.co/Qi5SSkbw2H
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घ्रेबेयेसस ने शुक्रवार को जिनेवा में डिजिटल संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा था कि पूरी दुनिया से कई उदाहरण हैं जिसमें दिखा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रसार चाहे जितना भी तेज हो, उसे नियंत्रण में लाया जा सकता है. उन्होंने कहा था, "इसके कुछ उदाहरण हैं- इटली, स्पेन और दक्षिण कोरिया तथा मेगासिटी मुंबई की सघन बस्ती धारावी.''
Video: कल तक मुंबई का वुहान थी धारावी, आज सक्सेस स्टोरी की चर्चा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं