विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2022

"हम भारत की बेटियों का भविष्‍य छीन रहे हैं, मां सरस्‍वती ज्ञान दें": हिजाब विवाद पर राहुल गांधी 

राहुल गांधी ने बसंत पंचमी पर सरस्‍वती पूजा हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा, "छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा के आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्‍य छीन रहे हैं, मां सरस्‍वती सभी को ज्ञान दें. वह भेद नहीं करती."

"हम भारत की बेटियों का भविष्‍य छीन रहे हैं, मां सरस्‍वती ज्ञान दें": हिजाब विवाद पर राहुल गांधी 
राहुल गांधी ने बसंत पंचमी पर सरस्‍वती पूजा हैशटैग के साथ ट्वीट किया है.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कर्नाटक (Karnataka) के कॉलेजों में हिजाब (Hijab) पहनने के अधिकार को लेकर छात्राओं का विरोध कई कॉलेजों में फैल चुका है. ऐसे में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर इसे लेकर ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने कुछ कॉलेजों के हिजाब उतारकर कॉलेज आने के आदेशों को लेकर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि हम भारत की बेटियों के भविष्‍य को छीन रहे हैं. 

राहुल गांधी ने बसंत पंचमी पर सरस्‍वती पूजा हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा, "छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा के आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्‍य छीन रहे हैं, मां सरस्‍वती सभी को ज्ञान दें. वह भेद नहीं करती."

कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एक अन्य घटना में कुंडापुर महाविद्यालय की हिजाब पहन कर आई मुस्लिम छात्राओं को प्राचार्य ने संस्थान के मुख्यद्वार पर ही रोक दिया.

कर्नाटक के कई कॉलेजों में फैला हिजाब का विरोध, छात्राओं के समर्थन में उतरे छात्र

इस विवाद के बीच कर्नाटक सरकार ने इस संबंध में उच्च न्यायालय का अगले सप्ताह कोई आदेश आने तक शैक्षणिक संस्थानों से पोशाक संबंधी मौजूदा नियमों का पालन करने को कहा है.

'दो हिंदुस्तान बन रहे हैं, एक अमीरों के लिए, एक गरीबों के लिए': केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का वार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com