ऋषिकेश:
कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ऋषिकेश में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. खादी और ग्रामोद्योग आयोग की डायरियों में महात्मा गांधी की जगह प्रधानमंत्री की चरखा चलाते तस्वीर के विवाद पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा कि अगर चीजें ऐसे ही चलती रहीं तो वह दिन दूर नहीं जब देश में रामलीलाओं में एक्टर भगवान राम की बजाय मोदी के मुखौटे पहनकर एक्टिंग करेंगे.
उन्होंने कहा, "अगर चीजें ऐसे ही चलती रहीं तो अगले साल से आप को रामलीलाओं में भी भगवान राम की जगह मोदी के मुखौटे पहने अभिनेता नजर आएंगे. मोदी जी केवल एक व्यक्ति का शासन चाहते हैं. वह अपनी आवाज में सबकी आवाज को दबाना चाहते हैं." कामकाज के निरंकुश तरीके के लिए मोदी की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वह सब चीजों पर अपने चेहरे को थोपना चाहते हैं.
मोदी के खादी के प्रति प्रेम को फर्जी बताते हुए राहुल ने कहा कि 15 लाख रुपये का सूट और चरखा एक साथ नहीं चल सकते. चरखे को कुटीर और हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने वाला बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मोदी की खादी के लिए प्रतिबद्वता असली होती तो वह चुनिंदा 50 उद्योगपतियों के लिये दिन-रात काम नहीं कर रहे होते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों की स्वायत्तता को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्रीय बैंक के गवर्नर को भी नोटबंदी पर उनके निर्णय के बारे में सिर्फ एक दिन पहले ही सूचित किया गया.
राहुल ने कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना ऐसे संस्थान के रूप में की गई थी जो सभी राजनीतिक दवाब से मुक्त रहकर स्वंत्रत काम करता था. हालांकि, नोटबंदी से सिर्फ एक दिन पहले उसके गवर्नर को एक पत्र लिखकर यह बताया जाता है कि मोदीजी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को वापस लेने का निर्णय ले लिया है."
उन्होंने कहा, "अगर चीजें ऐसे ही चलती रहीं तो अगले साल से आप को रामलीलाओं में भी भगवान राम की जगह मोदी के मुखौटे पहने अभिनेता नजर आएंगे. मोदी जी केवल एक व्यक्ति का शासन चाहते हैं. वह अपनी आवाज में सबकी आवाज को दबाना चाहते हैं." कामकाज के निरंकुश तरीके के लिए मोदी की आलोचना करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वह सब चीजों पर अपने चेहरे को थोपना चाहते हैं.
मोदी के खादी के प्रति प्रेम को फर्जी बताते हुए राहुल ने कहा कि 15 लाख रुपये का सूट और चरखा एक साथ नहीं चल सकते. चरखे को कुटीर और हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने वाला बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मोदी की खादी के लिए प्रतिबद्वता असली होती तो वह चुनिंदा 50 उद्योगपतियों के लिये दिन-रात काम नहीं कर रहे होते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारतीय रिजर्व बैंक जैसे संस्थानों की स्वायत्तता को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि केंद्रीय बैंक के गवर्नर को भी नोटबंदी पर उनके निर्णय के बारे में सिर्फ एक दिन पहले ही सूचित किया गया.
राहुल ने कहा, "भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना ऐसे संस्थान के रूप में की गई थी जो सभी राजनीतिक दवाब से मुक्त रहकर स्वंत्रत काम करता था. हालांकि, नोटबंदी से सिर्फ एक दिन पहले उसके गवर्नर को एक पत्र लिखकर यह बताया जाता है कि मोदीजी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को वापस लेने का निर्णय ले लिया है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल का पीएम मोदी पर कटाक्ष, उत्तराखंड चुनाव 2017, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Attacks At PM Modi, Uttarakhand Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017