विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

राहुल गांधी ने ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के लिए दिया चंदा, साझा किया वीडियो

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं आप सभी से दान करने और भारत की आत्मा को बचाने के आंदोलन का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं.’’

राहुल गांधी ने ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के लिए दिया चंदा, साझा किया वीडियो
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आम जनता से चंदा एकत्र करने के लिए शुरू किए गए पार्टी के ‘डोनेट फॉर देश' अभियान के वास्ते मंगलवार को चंदा दिया और कहा कि यह ‘‘सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील'' भारत के लिए उनका योगदान है. गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘मैं आप सभी से दान करने और भारत की आत्मा को बचाने के आंदोलन का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं.''

उन्होंने ‘डोनेट फॉर देश' अभियान में योगदान देने का एक वीडियो भी साझा किया लेकिन यह खुलासा नहीं किया कि उन्होंने कितनी राशि दान की है. गांधी ने कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन से पूछा कि पार्टी कितना पैसा जुटाएगी. माकन ने कहा कि कोई तय लक्ष्य नहीं है, लेकिन रकम उम्मीद से ज्यादा होगी. माकन ने पूर्व पार्टी प्रमुख को बताया कि इस अभियान के तहत अब तक महाराष्ट्र ने सबसे अधिक योगदान दिया है, उसके बाद राजस्थान और उत्तर प्रदेश का स्थान है.

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले आम जनता से चंदा एकत्र करने के लिए सोमवार को ‘डोनेट फॉर देश' नाम से अभियान शुरू किया था. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां एक कार्यक्रम में इस अभियान की शुरुआत की. उन्होंने खुद 1.38 लाख रुपये का अंशदान दिया. माकन ने ‘एक्स' के जरिए बताया कि पूर्वाह्न नौ बजे तक पार्टी ने एक करोड़ 45 लाख रुपए एकत्र कर लिए.

ये भी पढ़ें- :

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com