कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक पानी की टंकी पर चढ़कर राष्ट्रीय ध्वज और कांग्रेस पार्टी का झंडा लहराया. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार भी मौजूद थे. बताते चलें कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राहुल गांधी के साथ कुछ दूर तक हाथ में हाथ डाल कर चलते हुए नजर आए थे. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में वीडियो के साथ लिखा गया है कि तिरंगा हम सभी को एकजुट करता है.
Tiranga unites us all.#BharatJodoYatra embraces the true essence of the Tricolour.pic.twitter.com/utpGxMTVTn
— Congress (@INCIndia) October 13, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कर्नाटक के लोगों और उनकी भाषा पर हमला करते हैं तो उन्हें उनकी पार्टी की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा. बताते चलें कि गांधी की टिप्पणी के कुछ दिनों पहले जनता दल (सेक्युलर) के नेता कुमारस्वामी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा केवल हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित की जा रही है, न कि किसी क्षेत्रीय भाषा में.‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि बेरोजगार युवाओं ने उनसे पूछा कि वे कन्नड़ में अपनी परीक्षा क्यों नहीं दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें -
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं