
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोदी सरकार आरटीआई एक्ट में संशोधन की तैयारी में है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर विरोध जताया.
राहुल ने कहा कि हर भारतीय को इसका विरोध करना चाहिए.
एसबीआई का चुनावी बांड से चंदा पाने वाले राजनीतिक दलों की जानकारी देने से इनकार: RTI
आरटीआई कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसका विरोध किया है और साथ ही यह अपील की है कि सरकार के इस संशोधन को हर भारतीय को विरोध करना चाहिए.
सरकार ने कहा, घरेलू कंपनियों के साइबर सुरक्षा उत्पादों को सार्वजनिक खरीद में दें तरजीह
राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया और कहा कि, 'हर भारतीय को सच जानने का अधिकार है. बीजेपी लोगों से सच्चाई छुपाने में यक़ीन रखती है और चाहती है कि जनता सत्ता में बैठे लोगों से सवाल न करे. RTI एक्ट में प्रस्तावित संशोधन इसे बेकार बना देंगे. इसका हर भारतीय को विरोध करना चाहिए.'
क्यों हो रहा है आरटीआई एक्ट में संशोधन का विरोध
- सरकार RTI क़ानून में संशोधन ला रही है
- संशोधन के बाद कार्यकाल, वेतन सरकार तय करेगी
- संशोधन से क़ानून के खोखला होने की आशंका
- केन्द्रीय सूचना आयोग में 11 में से 4 पद खाली
- साल के अंत तक सिर्फ़ 3 आयुक्त रह जाएंगे
प्रस्तावित संशोधन के अनुसार सीआईसी और सूचना आयुक्तों के लिए वेतन, भत्ते और सेवा शर्तें उसी तरह होंगी जैसे केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि कई आरटीआई कार्यकर्ताओं ने संशोधन का विरोध किया है. उनका कहना है कि इस संशोधन का मकसद सूचना आयुक्तों के ओहदे को कम करना है.
VIDEO: आरटीआई कानून में बदलाव का विरोध शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं