विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

FTII के अध्यक्ष बने आर माधवन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, '' अभिनेता माधवन जी को एफटीआईआई और शासी परिषद का अध्यक्ष नामित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं.' उन्होंने कहा, ''मैं आश्वस्त हूं कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत सिद्धांत संस्थान में सकरात्मक बदलाव लाएंगे और उसे नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे. आपको मेरी ओर से शुभकामनाएं.''

FTII के अध्यक्ष बने आर माधवन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

नई दिल्ली: अभिनेता-फिल्मनिर्माता आर. माधवन को शुक्रवार को पुणे स्थित फिल्म एंड टीवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) और उसकी शासी परिषद का अध्यक्ष नामित किया गया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्स (पू्र्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा करते हुए अभिनेता को बधाई दी. माधवन ने 'रॉकेटरी : द नांबी इफेक्ट' के साथ निर्देशन की पारी भी शुरू की. इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा, '' अभिनेता माधवन जी को एफटीआईआई और शासी परिषद का अध्यक्ष नामित किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं.' उन्होंने कहा, ''मैं आश्वस्त हूं कि आपका विशाल अनुभव और मजबूत सिद्धांत संस्थान में सकरात्मक बदलाव लाएंगे और उसे नई ऊंचाईयों पर पहुंचाएंगे. आपको मेरी ओर से शुभकामनाएं.''

माधवन (53) ने इस मौके के लिए मंत्री का धन्यवाद दिया. अभिनेता ने एक्स पर कहा, ''इस सम्मान और शुभकामनाओं के लिए अनुराग ठाकुर जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.'' एफटीआईआई के अध्यक्ष के तौर पर माधवन फिल्मनिर्माता शेखर कपूर की जगह लेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com