विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2014

पंजाब : रेप के आरोपियों द्वारा जलाई गई लड़की की इलाज के दौरान मौत

लुधियाना:

पंजाब के लुधियाना में रेप के आरोपियों की ओर से जलाई गई युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है। पीड़ित युवती चंडीगढ़ के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती थी। युवती की ओर से आरोप लगाया गया था कि पड़ोस में रहने वाले छह युवकों ने उसे अगवा कर उसके साथ बलात्कार किया। जब युवती शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने लापरवाही बरती और सही शिकायत दर्ज नहीं की।

इससे नाराज आरोपी युवकों ने 4 दिसंबर को युवती पर तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी। पुलिस की ओर से इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि तीन अभी भी फरार हैं। वहीं लापरवाही के आरोप में दो एएसआई समेत तीन पुलिसकर्मियों को भी बर्खास्त किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, लुधियाना, गैंगरेप, लड़की को जिंदा जलाया, Punjab, Ludhiana, Ludhiana Rape Victim Dies, Set On Fire By Six Youths
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com