विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2025

पंजाब पुलिस ने 538 स्थानों पर छापेमारी करके मादक पदार्थ से जुड़े 112 तस्कर गिरफ्तार किए

विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 1,600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने पूरे राज्य में छापेमारी की और दिनभर चले अभियान के दौरान 610 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की.

पंजाब पुलिस ने 538 स्थानों पर छापेमारी करके मादक पदार्थ से जुड़े 112 तस्कर गिरफ्तार किए
पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 1.2 लाख रुपये नकद बरामद किए.
चंडीगढ़:

पंजाब में पुलिस ने मादक पदार्थ रोधी अभियान के तहत 538 स्थानों पर छापेमारी करके मादक पदार्थ के 112 तस्करों को गिरफ्तार किया. पंजाब पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही अभियान के दौरान की गई कुल गिरफ्तारियों की संख्या केवल 10 दिनों में 1,436 तक पहुंच गई है. आज की गई छापेमारी में गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 1.8 किलोग्राम हेरोइन, 200 ग्राम अफीम, 15 किलोग्राम पोस्त, 3,874 नशीली गोलियां व इंजेक्शन और 1.2 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. यह अभियान पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देश पर चलाया गया.

सफल रहा अभियान: आप

विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 1,600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने पूरे राज्य में छापेमारी की और दिनभर चले अभियान के दौरान 610 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आप सरकार ने पिछले 10 दिनों में राज्य में नशे के खिलाफ अपने अभियान में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है.

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) के तहत 988 प्राथमिकी दर्ज की हैं.

ये भी पढ़ें- रेस्तरां में डिनर करने पहुंची महिलाएं और ग्रेवी में मिला मरा हुआ चूहा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com