विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2022

पंजाब : थाने में हमले के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, सीमा पार से संबंध होने का दावा

पंजाब (Punjab) के सीमावर्ती जिले में हमले के चार आरोपियों को पुलिस (Police) ने हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि सभी सीमा पार संपर्क में थे.

पंजाब : थाने में हमले के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया, सीमा पार से संबंध होने का दावा
चंडीगढ़:

पंजाब (Punjab) के तरनतारन में थाने में हुए रॉकेट लॉन्चर (Rocket Launcher) हमले के मामले में पुलिस (Police) ने चार लोगों हिरासत में लिया है. पुलिस महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने इन आरोपियों के सीमा पार से संबंध होने का दावा किया.न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, आईजीपी ने कहा कि पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और हमले को अंजाम देने वाले दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा.

"वरिष्ठ जांच अधिकारी ने कहा कि हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने रसद के साथ आरोपियों की मदद की थी. पुलिस ने दावा किया कि हमले को अंजाम देने वाले 2 और संदिग्धों को हिरासत में लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि हम सही दिशा में जाच कर रहे हैं और जल्द ही तरनतारन के थाने में हमले को उजागर करेंगे. पुलिस का दावा है कि मामले से जुड़े अन्य कई संदिग्धों की पहचान की गई है, जिनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

बता दें कि पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने में 10 दिसंबर को एक कम तीव्रता वाला विस्फोट किया गया था. पुलिस ने कहा कि यह एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) के साथ किया गया था. इस मामले में पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.इस बीच, स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) प्रकाश सिंह को सरहाली कलां थाने से हटा दिया गया और उनकी जगह सुखबीर सिंह को नियुक्त किया गया.

हमले के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम शनिवार शाम तरनतारन के सरहाली कलां थाने पहुंची और इस घटना के 'आतंकवादी लिंक' होने का संकेत दिया. एक खालिस्तान संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने शनिवार को हमले की जिम्मेदारी ली थी. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस दावे की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें :

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: