
प्रकाश सिंह बादल की फाइल फोटो
भागसर (मुक्तसर):
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर अपने परिवार के 'कुख्यात पंजाब विरोधी और सिख विरोधी विरासत' को आगे बढ़ाने के आरोप लगाए हैं।
मलोट विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के इतर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा से राहुल तक पूरे गांधी परिवार ने पंजाबियों और खासकर सिखों को अपना 'धुर शत्रु' माना है।
पंजाब और इसके लोगों के प्रति गांधी परिवार और कांग्रेस के 'शत्रुतापूर्ण रूख' की लोगों को याद दिलाते हुए बादल ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकारों ने सिखों के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और यहां तक कि धार्मिक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर 'उनकी मनोदशा को खराब' किया है।
उन्होंने कहा कि दरबार साहिब पर हमला करने और 1984 में हजारों निर्दोष सिखों का 'अमानवीय कत्ल' करने के लिए कोई भी पंजाबी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल अपने पूर्वजों के पदचिह्नों पर चल रहे हैं और परिश्रमी पंजाबियों को 'नशे का आदी' होने के तौर पर बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'गांधी परिवार की बेरूखी के कारण पंजाब को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और राहुल पंजाबियों को नशे का आदी बताकर उस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
मलोट विधानसभा क्षेत्र में संगत दर्शन कार्यक्रम के इतर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा से राहुल तक पूरे गांधी परिवार ने पंजाबियों और खासकर सिखों को अपना 'धुर शत्रु' माना है।
पंजाब और इसके लोगों के प्रति गांधी परिवार और कांग्रेस के 'शत्रुतापूर्ण रूख' की लोगों को याद दिलाते हुए बादल ने कहा कि केंद्र की कांग्रेस सरकारों ने सिखों के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और यहां तक कि धार्मिक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप कर 'उनकी मनोदशा को खराब' किया है।
उन्होंने कहा कि दरबार साहिब पर हमला करने और 1984 में हजारों निर्दोष सिखों का 'अमानवीय कत्ल' करने के लिए कोई भी पंजाबी कांग्रेस को माफ नहीं करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल अपने पूर्वजों के पदचिह्नों पर चल रहे हैं और परिश्रमी पंजाबियों को 'नशे का आदी' होने के तौर पर बदनाम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, 'गांधी परिवार की बेरूखी के कारण पंजाब को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और राहुल पंजाबियों को नशे का आदी बताकर उस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रकाश सिंह बादल, राहुल गांधी, शिरोमणि अकाली दल, शिअद, पंजाब कांग्रेस, Prakash Singh Badal, Rahul Gandhi, Shiromani Akali Dal, SAD, Punjab Congress