पुणे में एक दिल दलहा देने वाली वारदात हुई है. दरअसल, होटल में खाना खाने बैठे एक युवक को पहले गोली मारी गई और फिर धारदार हथियार से हमला करते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार से 6-7 हमलावर बाहर निकले और उन्होंने पहले युवक को गोली मारी और फिर धारदार हथियार से कई बार उसके ऊपर वार किया.
जानकारी के मुताबिक मृतक अपने दोस्तों के साथ होटल में डिनर करने के लिए आया था. यह घटना शनिवार रात को करीब 8 बजे हुई थी. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि यह दो गुटों के बीच गैंगवार का नतीजा रहा है. मृतक का नाम अविनाश बालू धनवे बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 34 वर्ष थी. वह पेशे से प्रोपर्टी डीलर था.
यह वारदात पुणे सोलापुर एक्सप्रेसवे पर स्थित होटल जगदम्बा में हुई है. मामले की जांच के लिए पुलिस ने 5 की टीम बनाई है और हत्यारों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के कारोबारी को मिठाई के डिब्बे में मिला धमकी भरा पत्र और कारतूस
यह भी पढ़ें : UP के इटावा में एक नर्सिंग छात्रा का शव बरामद, हत्या के आरोप में पड़ोसी समेत 2 लोग गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं