विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2024

दिल्ली के कारोबारी को मिठाई के डिब्बे में मिला धमकी भरा पत्र और कारतूस

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों तक पहुंचने के लिए कारोबारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे सभी संभावित कोणों से इस मामले की जांच कर रहे हैं.

दिल्ली के कारोबारी को मिठाई के डिब्बे में मिला धमकी भरा पत्र और कारतूस
नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक कारोबारी को अपने घर के बाहर मिठाई के एक डिब्बे के अंदर धमकी भरा एक पत्र और दो कारतूस मिले.पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि डिब्बा मिलने के बाद कारोबारी ने शुक्रवार अपराह्न स्थानीय पुलिस से संपर्क किया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ मिठाई का डिब्बा खोलने पर उसे मिठाई के साथ दो कारतूस और एक हस्तलिखित धमकी भरा पत्र मिला, जिस पर कुछ व्यक्तिगत टिप्पणियां लिखी हुई थीं.इस बात की आशंका है कि धमकी के पीछे कोई आपसी दुश्मनी है.''

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि संदिग्धों तक पहुंचने के लिए कारोबारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि वे सभी संभावित कोणों से इस मामले की जांच कर रहे हैं.

दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने कहा, ‘‘कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और टीम कई सुरागों पर काम कर रही हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com