विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2014

पहली नजर में आतंकवादी हमला लग रहा है पुणे विस्फोट : महाराष्ट्र एटीएस

पहली नजर में आतंकवादी हमला लग रहा है पुणे विस्फोट : महाराष्ट्र एटीएस
पुणे:

पुणे में गुरुवार को हुए कम तीव्रता वाले एक विस्फोट को 'पहली नजर में' आतंकवादी हमला बताते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने घटना को लेकर आज अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ता) ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा, 'प्रथम दृष्टया विस्फोट किसी आतंकवादी हमले का हिस्सा लगता है। इसे लेकर विश्रामबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।'

आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना), 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के अलावा विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एटीएस ने मामले की तह तक जाने के लिए जिला पुलिस के समन्वय से 10 टीमों का गठन किया है। बयान में कहा गया है कि विस्फोट स्थल से जुटाए गए सबूतों को रासायनिक एवं फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुणे, पुणे में धमाका, पुणे में ब्लास्ट, महाराष्ट्र एटीएस, Pune, Blast In Pune, Maharashtra ATS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com