पुणे में गुरुवार को हुए कम तीव्रता वाले एक विस्फोट को 'पहली नजर में' आतंकवादी हमला बताते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने घटना को लेकर आज अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ता) ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा, 'प्रथम दृष्टया विस्फोट किसी आतंकवादी हमले का हिस्सा लगता है। इसे लेकर विश्रामबाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।'
आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश), 324 (स्वेच्छा से खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना), 120 (बी) (आपराधिक साजिश) के अलावा विस्फोटक अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम (यूएपीए) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
एटीएस ने मामले की तह तक जाने के लिए जिला पुलिस के समन्वय से 10 टीमों का गठन किया है। बयान में कहा गया है कि विस्फोट स्थल से जुटाए गए सबूतों को रासायनिक एवं फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।