विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

PPF समेत आठ बचत योजनाओं में आज से कम मिलेगा ब्याज...

मौजूदा समय में वित्त मंत्रालय द्वारा नौ अलग-अलग छोटी बचत योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें लोक भविष्य निधि (PPF), किसान विकास पत्र (KVP), सुकन्या समृद्धि खाता (SSA) तथा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) शामिल हैं.

PPF समेत आठ बचत योजनाओं में आज से कम मिलेगा ब्याज...
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने मंगलवार को चुनिंदा बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 80 से 140 आधार अंक (0.8 ms 1.4 प्रतिशत अंक) तक की कटौती कर दी है. आर्थिक मामलों से जुड़े विभाग के बयान के अनुसार, 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी इन दरों के चलते एक योजना के अलावा सभी योजनाओं के तहत अब कम ब्याज दिया जाएगा. मौजूदा समय में वित्त मंत्रालय द्वारा नौ अलग-अलग छोटी बचत योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें लोक भविष्य निधि (PPF), किसान विकास पत्र (KVP), सुकन्या समृद्धि खाता (SSA) तथा वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) शामिल हैं. इन योजनाओं के तहत दिए जाने वाले ब्याज की समीक्षा हर तिमाही में की जाती है.

ये हैं मौजूदा वित्तवर्ष (2020-21) की पहली तिमाही (1 अप्रैल से 30 जून, 2020) के दौरान अलग-अलग छोटी बचत योजनाओं पर दिए जाने वाले ब्याज की दरें...

छोटी बचत योजनाब्याज दरखाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम रकम
डाकघर बचत खाता4%500 रुपये
पांच-वर्षीय डाकघर आवर्ती जमा (RD) खाता5.80%100 रुपये प्रतिमाह
डाकघर सावधि जमा (TD) खाता - एक-वर्षीय5.50%1,000 रुपये
डाकघर सावधि जमा (TD) खाता - दो-वर्षीय5.50%1,000 रुपये
डाकघर सावधि जमा (TD) खाता - तीन-वर्षीय5.50%1,000 रुपये
डाकघर सावधि जमा (TD) खाता - पांच-वर्षीय6.70%1,000 रुपये
डाकघर मासिक आय योजना (MIS)6.60%1,000 रुपये
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)7.40%1,000 रुपये
15-वर्षीय लोक भविष्य निधि (PPF)7.10%500 रुपये
राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC)6.80%1,000 रुपये
किसान विकास पत्र (KVP)6.90% (124 माह में परिपक्वता)1,000 रुपये
सुकन्या समृद्धि खाता (SSA)7.60%250 रुपये
स्रोत : dea.gov.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com