जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा जिले के कर्फ्यू वाले भद्रवाह शहर में मंगलवार को नौ लोगों को हिरासत में लिया गया, जबकि किश्तवाड़ जिला मुख्यालय में पांच घंटे के लिए प्रतिबंधों में ढील दी गई. अधिकारियों ने यह जानकरी दी. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी और उनके समर्थन में स्थानीय दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक तनाव के बाद पिछले बृहस्पतिवार को दोनों शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
अधिकारियों ने कहा कि सभी नौ लोगों को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने रविवार को एक मस्जिद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस और अन्य अधिकारी कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं. भद्रवाह में मंगलवार देर रात से चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू में ढील दिए जाने की उम्मीद है.
अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ में दोपहर डेढ़ बजे से पांच घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गयी. सोमवार को भी प्रशासन ने पाबंदियों में डेढ़ घंटे की ढील दी थी और इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान लोगों को बाज़ारों में आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते देखा गया. उन्होंने कहा कि भद्रवाह और किश्तवाड़ दोनों शहरों में एहतियात के तौर पर ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिलहाल निलंबित हैं.
इसे भी पढ़ें : * ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान
इसे भी देखें : देस की बात : यूपी में हिंसा के आरोपियों पर बुलडोजर की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं